/newsnation/media/media_files/2024/11/02/gdYntvUti0P2myd7H9Lb.jpg)
PM मोदी को CM सुक्खू ने दिया जवाब
CM Sukhvwinder Singh Sukhu: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था. वहीं, एक बार फिर से महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक सरकार पर फिर से जुबानी हमला बोला.
पीएम मोदी को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिया जवाब
वहीं, अब पीएम मोदी को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि 'हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपने वादों को पूरा करने और राज्य भर में समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ता से काम कर रही है. हमें गर्व है कि हमने 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान 10 वादे किए थे, जिसमें से 5 वादों को हम पूरा कर चुके हैं.'
Here’s what we've achieved:
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 1, 2024
Reinstated the Old Pension Scheme (OPS) for state employees.
Secured a monthly allowance of ₹1500 for eligible women.
Introduced English-medium education starting from Class 1.
Launched a startup fund of ₹680 crore to drive innovation and…
ये 5 वादे हुए पूरे-
सीएम सुक्खू ने ट्वीट कर अपने 5 वादों को याद दिलाते हुए कहा कि हमने राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल की गई. महिलाओं को ₹1500 रुपये का मासिक भत्ता दिया जा रहा है. हमने पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा शुरू की. राज्य भर में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ₹680 करोड़ का स्टार्टअप फंड लॉन्च किया है. हमने दूध के लिए एमएसपी लागू किया और इसके साथ ही दूध के लिए एमएसपी लागू करने वाला हिमाचल प्रदेश पहला राज्य बना.
यह भी पढ़ें- शिवसेना के विभाजन के बाद पहली बार शिंदे और ठाकरे विधानसभा चुनाव में आमने-सामने, जानिए कौन किस पर है भारी?
सुक्खू ने गिनाए 5 वादे
गाय के दूध के लिए ₹45 प्रति लीटर और भैंस के दूध के लिए ₹55 प्रति लीटर तय किया गया. दिवाली से पहले हमने 28 अक्टूबर को वेतन और पेंशन का वितरण किया और शासन के केवल 22 महीनों के भीतर सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 11% की वृद्धि की. आगे उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार से विरासत में मिला ₹75,000 करोड़ का लोन मिला था और केंद्र सरकार से ₹23,000 करोड़ अभी भी लंबित है.
पीएम ने किया था सुक्खू पर हमला-
दरअसल, पीएम मोदी ने सुक्खू पर हमला करते हुए कहा था कि हिमाचल सरकार ने देरी से सरकारी कर्मचारियों को सैलेरी दी थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के लिए झूठे वादे करना आसान है, लेकिन वह किसी भी वादे को लागू नहीं कर पा रही है. कांग्रेस की सरकार लोगों के सामने बेनकाब हो चुकी है.