Himachal Pradesh: शिमला के जुब्बल दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी भरी बस, चार लोगों की मौत

Shimla Bus Accident: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार सुबह एक बस खाई में गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए.

Shimla Bus Accident: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार सुबह एक बस खाई में गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Shimla Bus Accident

Shimla Bus Accident( Photo Credit : ANI)

Shimla Bus Accident: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को एक बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, हादसा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जुब्बल के केंची इलाके में हुआ. जहां हिमाचल प्रदेश सड़क एवं परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में बस चालक और कंडक्टर सहित चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब रोडवेज की बस शिमला जिले के रोहड़ू इलाके में कुड्डू-दिलतारी जा रही थी. तभी ड्राइवर का बस से नियंत्रण छूट गया और बस खाई में गिर गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: देश के इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं तेल की नई कीमतें

प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि, "यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 6:45 बजे हुआ. जब बस सड़क पर पलट गई. हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा 5 यात्री सवार थे. तीन घायलों को रोहड़ू के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

वहीं एचआरटीसी ने कहा, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और कंडक्टर ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान करम दास (ड्राइवर), राकेश कुमार (कंडक्टर), बिरमा देवी और नेपाल निवासी धन शाह के रूप में हुई है. वहीं इस हादसे में घायल लोगों की पहचान जियेंदर रंगटा, दीपिका और हस्त बहादुर के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: North India Weather Update : उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत, बदला मौसम ने मिजाज, इन इलाकों में होगी भारी बारिश

Source : News Nation Bureau

Himachal Pradesh Shimla Bus Accident Four dead in bus accident road accident in Himachal Himachal Pradesh Bus Accident
Advertisment