Himachal News: IIT मंडी का शानदार प्रदर्शन, इन प्रशिक्षुओं को मिला 21.64 लाख का औसतन पैकेज

Himachal News: IIT मंडी का शानदार प्रदर्शन, इन प्रशिक्षुओं को मिला 21.64 लाख का औसतन पैकेज.

Himachal News: IIT मंडी का शानदार प्रदर्शन, इन प्रशिक्षुओं को मिला 21.64 लाख का औसतन पैकेज.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
IIT Mandi

IIT Mandi

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी के अंडरग्रेजुएट छात्रों ने इस साल शानदार प्लेसमेंट हासिल किया है. बीटेक छात्रों को औसतन 21.64 लाख रुपये का पैकेज मिला, जबकि 95 प्रतिशत से ज्यादा छात्रों को नौकरियां मिलीं.

Advertisment

कैसी रही प्लेसमेंट की स्थिति

पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रमों में भी प्लेसमेंट की स्थिति अच्छी रही, जहां औसत पैकेज 10.93 लाख रुपये रहा और करीब 79 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन हुआ.

मिले ये अवसर

 इस बार कुल 266 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां कैंपस पहुंचीं और छात्रों को नौकरी और इंटर्नशिप के अवसर दिए. कई छात्रों ने देश-विदेश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ में उच्च शिक्षा का रास्ता भी चुना.

आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने कहा कि संस्थान ने एक ऐसा अंतरविषयक अनुसंधान वातावरण तैयार किया है जो तकनीकी प्रगति और मानवीय मूल्यों को जोड़ता है.

उनकी मानें तो आईआईटी मंडी के छात्र तकनीकी नवाचारों का उपयोग कर स्थानीय और राष्ट्रीय चुनौतियों के समाधान तलाश रहे हैं और स्थिरता के लिए नए मॉडल पेश कर रहे हैं.

प्लेसमेंट में इस साल कई बड़ी घरेलू और विदेशी कंपनियों ने हिस्सा लिया. गूगल, लिंक्डइन, माइक्रोसॉफ्ट, वॉलमार्ट, एडोबी, सैमसंग, सिस्को, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों ने प्रतिभाशाली छात्रों की भर्ती की. वहीं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में एक्सेंचर जापान, ऐइफुल, कॉमर्स रोबोटिक्स और मोराबु हंशिन भी शामिल रहीं.

Japani टेक कंपनीज को लेकर भी उम्मीद

जापानी टेक कंपनियों में संभावनाओं को लेकर भी कैंपस में नई उम्मीद जगी है. टैलेंडी होल्डिंग्स (टेक जापान) के प्रतिनिधि केनजी अराई ने आईआईटी मंडी के कॅरिअर एवं प्लेसमेंट सलाहकार डॉ. प्रतीक सक्सेना से मुलाकात की.

 बैठक में जापान की उभरती टेक कंपनियों में आईआईटी मंडी के छात्रों के लिए इंटर्नशिप और नौकरी के अवसर बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही वैश्विक एक्सपोजर और भारत-जापान तकनीकी सहयोग को और मजबूत बनाने की बात भी सामने आई.

कॅरिअर और प्लेसमेंट सेल ने पूरे वर्ष छात्रों की तैयारी पर खास ध्यान दिया. इसमें प्रमुख शिक्षकों के मार्गदर्शन सत्र, सफल स्टार्टअप फाउंडर्स के व्याख्यान, प्रतियोगी परीक्षाओं पर सेमिनार, पूर्व छात्रों के साथ इंटरैक्टिव बैठकें और इंटरव्यू व स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप्स आयोजित की गईं. इन सभी प्रयासों का असर प्लेसमेंट में साफ नजर आया.

Himachal Pradesh IIT
Advertisment