/newsnation/media/media_files/2025/04/15/Rk2fpXyjZUnFL5nUPY0b.jpg)
हिमाचल दिवस 2025
Himachal Diwas 2025: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के गठन के 77 साल पूरे हो गए. ऐसे में मंगलवार यानी 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. हिमाचल दिवस को राज्य के लोग किसी त्योहार की तरह ही मनाते हैं और इसके लिए पूरे प्रदेश में राज्य की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. इस दिन राज्य की रीति-रिवाजों, कलाओं और खानपान के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है.
जिसमें राज्य की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. पर्यटन के लिए मशहूर शिमला, धर्मशाला, कसौली, लाहौल- स्पीति, कुल्लू-मनाली को छोड़कर दूसरे राज्यों के लोग प्रदेश के अन्य खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में अधिक नहीं जानते हैं. हिमाचल दिवस के अवसर पर हम आपको देवभूमि से जुड़े ऐसे ही कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं. जिनके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा.
देवभूमि हिमाचल प्रदेश से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
हिमाचल प्रदेश में 350 से अधिक प्रकार के पशु पाए जाते हैं. जबकि राज्य में पक्षियों की 450 प्रजातियां भी पाई जाती हैं. जो हिमाचल प्रदेश की जैव-विविधता को दर्शाता है. हिमाचल संस्कृति के दो शब्दों से मिलकर बना है. जिसमें हिम का अर्थ बर्फ और आंचल का मतलब गोद है. हिमाचल प्रदेश में चैल नाम का एक क्रिकेट ग्राउंड है जो दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड है. ये समुद्र तल से 8018 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
1971 में मिला पूर्ण राज्य का दर्जा
हिमाचल प्रदेश साल 1971 में भारत का 18वां राज्य बना था. पूरा प्रदेश हिमालय की गोद में स्थित है. जो पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ है. राज्य का इतिहास चौथी शताब्दी में ईसा पूर्व से मौर्य काल से शुरू होता है. हिमाचल की कई पहाड़ियां बर्फ से ढकी रहती है, इनमें जास्कर, पीर पंजाल और धौलाधार शामिल हैं.
राज्य में हिंदी के साथ कई क्षेत्रीय बोलियां भी बोली जाती हैं. जैसे पहाड़ी, महासू, कांगड़ी, मंडेली, बिलासपुरी, किन्नौरी और कुल्लू शामिल हैं. राज्य की अर्थव्यवस्था कृषि और पर्यटन पर निर्भर है. हिमाचल प्रदेश में कुल 12 जिले हैं. वहीं लोकसभा की 4 सीटे हैं. जबकि राज्य विधानसभा में कुल 68 सीटें हैं.
छोटी रियासतों से मिलकर बना हिमाचल
बता दें कि हिमाचल प्रदेश का गठन कई छोटी रियासतों के मिलकर हुआ. राज्य का गठन 15 अप्रैल, 1948 को हुआ था. 26 जनवरी, 1950 को हिमाचल सी श्रेणी में बना राज्य. जबकि इसे 1 नवंबर, 1965 में केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा प्राप्त हुआ. वहीं 24 जनवरी, 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ. राज्य की कुल आबादी 70 लाख है.