Himachal Cyber Fraud: गेमिंग एप में मिला करोड़ों कमाने का लालच, फिर कर बैठा 30 लाख का नुकसान

Himachal Cyber Fraud: बताया जा रहा है कि युवक ने करीब 30 लाख गंवा दिये. मीडिया रिपोर्ट की मानें इस एप में पहले शिकायतकर्ता ने डेढ़ लाख रुपये जीते. इसके बाद वह साइबर ठगों के जाल में फंसता गया और लाखों की रकम की चपत लग गई.

Himachal Cyber Fraud: बताया जा रहा है कि युवक ने करीब 30 लाख गंवा दिये. मीडिया रिपोर्ट की मानें इस एप में पहले शिकायतकर्ता ने डेढ़ लाख रुपये जीते. इसके बाद वह साइबर ठगों के जाल में फंसता गया और लाखों की रकम की चपत लग गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Himachal Cyber Fraud

Himachal Cyber Fraud Photograph: (Social)

Himachal Cyber Fraud: हिमाचल प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गेमिंग एप में करोड़ों कमाने के लालच में शख्स ने लाखों का नुकसान कर डाला. बताया जा रहा है कि युवक ने करीब 30 लाख गंवा दिये. मीडिया रिपोर्ट की मानें इस एप में पहले शिकायतकर्ता ने डेढ़ लाख रुपये जीते. इसके बाद वह साइबर ठगों के जाल में फंसता गया और लाखों की रकम गंवा बैठा. इसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उसने मामले की सूचना साइबर क्राइम को दी. 

Advertisment

ये है पूरा मामला

पूरा मामला सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र का बताया जा रहा है. साइबर क्राइम ने इस संबंध में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके साथ ही गेमिंग एप के नाम पर होने वाली ठगी में इस्तेमाल किए गए बैंक खातों को ब्लॉक करवाया जा रहा है. साइबर क्राइम के मुताबिक शिकायतकर्ता को करीब छह महीने पहले ही गेमिंग एप के बारे में जानकारी मिली. पहले उसने इसमें कुछ राशि डाली. इसके एवज में वह करीब डेढ़ लाख रुपये जीत गया, लेकिन ये सिलसिला लगातार जारी रहा.  करोड़ों कमाने के लालच में वह लगातार एप पर पैसे डालता रहा और देखते ही देखते लाखों की चपत लग गई.

गेमिंग एप के नाम से चल रहे कई चाइनीज एप

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि शिकायतकर्ता ने गेमिंग एप में करीब 135 ट्रांजेक्शन के जरिये यह 30 लाख रुपये की रकम को डाला है. इतनी बड़ी रकम लुटाने के बाद शिकायतकर्ता को होश आया और उसने 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाई. साइबर क्राइम के मुताबिक इस मामले के तार दूसरे देशों से जुड़े हो सकते हैं. गेमिंग एप के नाम पर कई चाइनीज एप चल रहे हैं जो कि लोगों को लाखों कमाने के चक्कर में अपने जाल में फंसाते हैं और इसके बाद धीरे-धीरे लोगों से लाखों-करोंड़ों वसूल लेते हैं.

state news cyber fraud case state News in Hindi Himachal News Shimla News
Advertisment