Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन मनाली से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां विंटर कार्निवल के दौरान एक 19 साल के युवक को मौत के घाट उतार दिया गया है. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मनाली के पास ही रहने वाले दक्ष्या के रूप में हुई है. हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सामने आया ये कारण
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हत्याकांड को बुधवार रात को अंजाम दिया गया. ये मामला मनु रंगशाला के मंच के पीछे का है. पुलिस ने बताया कि जिस वक्त सैकड़ों लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे, उस वक्त युवक को मौत के घाट उतारा गया था. पुलिस के अनुसार, किसी विवाद के बाद आरोपी ने टूटी हुई कांच की बोतल से मृतक की गर्दन पर हमला कर उसको जान से मार दिया था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिवार को सूचना दी और उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
एसपी का आया बयान
इधर, कुल्लू के एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मीडिया को बताया कि आरोपी को गुरुवार तड़के ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के पीछे के कारणों के बारे में अभी कुछ भी ढंग से पता नहीं चल सका है. वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों और मनाली के स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
आक्रोशित दिखे परिजन
वहीं बुधवार देर रात मृतक के चाचा श्याम लाल ने मीडिया के जरिए कहा है कि अगर गुरुवार तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो वो मृतक के शव को मनाली चौक पर रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. हालांकि, पुलिस ने अब आरोपी को धर दबोचा है और अब प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और पुलिस जांच में मदद करने की अपील की है, ताकि इस वारदात के पीछे की पूरी कहानी सामने आ सके.
जरूर पढ़ें: Andhra Pradesh: फर्स्ट ईयर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, चलती क्लास को छोड़ तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत