/newsnation/media/media_files/2024/12/25/80JDMShaSzRFNmF6kgyl.jpg)
himachal cm sukhu (social media)
आर्थिक बदहाली का शिकार हिमाचल प्रदेश अब इससे उबरने का प्रयास कर रहा है. उसने राज्या की जनता से बिजली पर मिल रही सब्सिडी को छोड़ने की अपील की है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में साधन संपन्न लोगों से गुजारिश की वे बिजली पर सब्सिडी को छोड़ दें. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कई ऐसे भी बिजली के उपभोक्ता हैं, जिनके नाम से 285 बिजली मीटर मौजूद हैं. वहीं 100 और 200 बिजली मीटर वालीे भी हैं. उनके खुद के नाम पर पांच बिजली मीटर हैं. इसे देखकर सरकार सभी साधन संपन्न लोगों से सब्सिडी को छोड़ देने की अपील कर रही है.
सीएम के अनुसार, उन्होंने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड की ओर से जारी प्रोफार्मा को खुद भरकर फ्री में बिजली सब्सिडी को छोड़ा है. उनके कैबिनेट मंत्रियों ने भी ऐसा ही किया है. उन्होंने भी बिजली सब्सिडी को छोड़ा है. उनके अनुसार, पूर्व सरकार के निर्णय में मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और सरकारी अधिकरी भी बिजली सब्सिडी का लाभ ले रहे थे. इससे राज्य के विद्युत बोर्ड पर वित्तीय बोझ देखने को मिल रहा है.