/newsnation/media/media_files/2025/07/11/earthquake-2025-07-11-20-09-45.jpg)
earthquake Photograph: (SM)
हिमाचल प्रदेश इन दिनों प्राकृतिक आपदाएं सामने आईं हैं. कांगड़ा जिले में सोमवार सुबह धरती हिल गई. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई. झटके बाद लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल गए. अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर सामने आई है. यहां पर लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे कांगड़ा और आसपास के इलाकों को बेहाल कर रखा है. सड़कों पर जगह-जगह भूस्खलन की शिकायतें सामने आई हैं. यहां पर पानी भरने से हालात बिगड़ गए हैं. अब भूकंप के झटकों ने लोगों की चिंता बढ़ गई है.
भूकंप से भूस्खलन और दरारों का खतरा बढ़ सकता है. लोगों कहना है कि पहले बारिश से डर और अब भूकंप ने लोगों की नीदं उड़ा दी. प्रशासन की ओर से तुरंत अलर्ट जारी किया है. राहत और बचाव टीमें सतर्क हो गई हैं. अफसरों ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित जगहों पर रहें और किसी भी तरह की अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें. विशेषज्ञों ने चेताया है कि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और भूकंप का कम्बिनेशन बेहद खतरनाक सिद्ध हो सकता है. लगातार नमी से मिट्टी ढीली हो जाती है. ऐसे में हल्के झटके भी बड़े भूस्खलन का कारण बन सकते हैं.