/newsnation/media/media_files/2025/09/09/himachal-pradesh-hospital-bomb-threat-2025-09-09-12-37-08.jpg)
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नेरचौक को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा चल रहा है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और भी बढ़ गई है.
ई-मेल के जरिए मिली धमकी
मंगलवार सुबह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.के. वर्मा जब संस्थान पहुंचे तो उन्हें अपने ई-मेल इनबॉक्स में एक धमकी भरा मेल मिला. मेल में स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि मेडिकल कॉलेज परिसर को बम से उड़ाया जाएगा। इस जानकारी के तुरंत बाद उन्होंने प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना दी.
तत्काल खाली करवाया गया परिसर
धमकी की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का पूरा परिसर खाली करवा दिया. मरीजों, डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर पर अस्पताल भवन से बाहर लाया गया और छांव वाले स्थानों पर रखा गया.
बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा बल पहुंचे मौके पर
बम की धमकी के बाद मंडी से क्यूआरटी (Quick Reaction Team) और बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंच गया. दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस की टीमों ने पूरे परिसर की तलाशी शुरू की. हर कमरे, गलियारे और खुले क्षेत्रों में सघन जांच की जा रही है.
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
प्रधानमंत्री मोदी की हिमाचल यात्रा के मद्देनज़र पहले से ही राज्य की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. अब इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और मेल की जांच की जा रही है कि यह किसने और कहां से भेजा.
अब तक क्या है स्थिति?
अब तक की जानकारी के अनुसार, किसी प्रकार का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है. ई-मेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है. प्रशासन का कहना है कि एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
इस तरह की धमकियां न केवल लोगों में डर का माहौल बनाती हैं बल्कि मेडिकल सेवाओं पर भी असर डालती हैं. पुलिस और प्रशासन का दावा है कि जल्द ही इस धमकी के पीछे का सच सामने लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें - 'सरकार पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है', हिमाचल और पंजाब के लिए रवाना होने से पहले बोले पीएम मोदी