/newsnation/media/media_files/2025/12/17/dalhousie-viral-video-2025-12-17-19-17-32.jpg)
Dalhousie Viral Video Photograph: (NN)
Dalhousie Viral Video: पहाड़ों की खूबसूरत वादियां सुकून देती हैं, लेकिन यहां जरा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के मशहूर हिल स्टेशन डलहौजी से सामने आया एक वीडियो इसी खतरे की याद दिला रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टूरिस्टों से भरी एक गाड़ी अचानक ढलान पर पीछे की ओर लुढ़कने लगती है. सबसे डराने वाली बात यह रही कि जिस समय गाड़ी लुढ़की, उस वक्त उसमें कई सैलानी सवार थे.
कितना भयावह हो गए हालात
वीडियो में साफ नजर आता है कि कुछ ही सेकंड में हालात कितने भयावह हो गए. गाड़ी जैसे ही पीछे की ओर लुढ़कती है, वहां मौजूद लोगों की सांसें अटक जाती हैं. एक पल के लिए लगा कि अब गाड़ी सीधे नीचे गहरी खाई में गिर जाएगी. अगर ऐसा होता तो एक बड़ा हादसा तय था और कई लोगों की जान जा सकती थी.
हादसे की खौफनाक तस्वीर देखकर लोग सन्न #Incident#dalhousie#NewsUpdate | @himaninaithanipic.twitter.com/WoOhjKF0aZ
— News Nation (@NewsNationTV) December 17, 2025
हालांकि, किस्मत ने इस बार साथ दिया. लुढ़कती गाड़ी को पीछे मौजूद एक पेड़ ने रोक लिया. वही पेड़ इस हादसे में जीवन रक्षक साबित हुआ. अगर पेड़ न होता तो गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे गिर सकती थी. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए.
कहां का है वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो डलहौजी इलाके का है. डलहौजी हिमाचल प्रदेश का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां हर साल लाखों सैलानी घूमने पहुंचते हैं. साल के अंत में और दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. इसी वजह से इन दिनों पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
बरतनी होंगी ये सावधानियां
इस घटना ने पहाड़ों पर वाहन पार्किंग को लेकर लापरवाही की पोल खोल दी है. ढलान पर वाहन खड़ा करते समय अगर सावधानी न बरती जाए तो ऐसी घटनाएं कभी भी हो सकती हैं. यह वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हैं और साथ ही सबक भी ले रहे हैं कि ढलान पर गाड़ी पार्क करते समय हमेशा हैंडब्रेक लगाएं और पहिए के पीछे पत्थर या स्टॉपर जरूर रखें.
यह भी पढ़ें: मेक्सिको में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 6 लोगों की मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us