/newsnation/media/media_files/2025/06/16/AF45q3Mh3HdxuWwiggso.jpg)
representational image Photograph: (social)
Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडीनगर निगम क्षेत्र के पुरानी मंडी वार्ड के वासणी मोहल्ले में रविवार दोपहर अचानक हुए सिलेंडर ब्लास्ट से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि धमाका दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ, जब घर की दूसरी मंजिल पर रखे स्टोर में तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ. धमाके के तुरंत बाद स्टोर में भीषण आग लग गई, जिसने कुछ ही पलों में ट्रंक, बर्तन, गैस चूल्हा समेत अन्य घरेलू सामान को अपनी चपेट में ले लिया.
ये है पूरा मामला
घटना के समय घर के मालिक सोहन सिंह सकलानी अपने परिवार के साथ नीचे मौजूद थे. धमाके की आवाज सुनकर वे सभी घबरा गए और तुरंत घर से बाहर निकल आए. आसपास के लोग भी आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. साप्ताहिक अवकाश होने के चलते स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए. इस दौरान नगर निगम की दमकल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.
हालांकि, तब तक स्टोर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस आगजनी में लगभग 4 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम
घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार की. वहीं, दमकल विभाग की टीम ने आग लगने के सही कारण की जांच शुरू कर दी है. अभी तक विस्फोट के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.
जांच कर की जाएगी उचित कार्रवाई
नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने घटना पर चिंता जताई है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि निगम की ओर से सुरक्षा मानकों की जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. फिलहाल पूरा मोहल्ला इस घटना से सकते में है और प्रशासन से मांग कर रहा है कि जल्द से जल्द जांच पूरी कर उचित कार्रवाई की जाए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us