Chamba: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत चड़ी के गांव सताण में रविवार देर रात पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान और मलबा एक घर पर आ गिरा, जिससे घर में सो रहे एक नवविवाहित दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा रात करीब 3:15 बजे हुआ जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे.
ये है पूरा मामला
मृतकों की पहचान राहुल चौणा (32) और उनकी पत्नी पल्लवी के रूप में हुई है, जो हाल ही में मायके से लौटी थीं. बताया जा रहा है कि पल्लवी कुछ दिन पहले अपने मायके गई थीं और राहुल रविवार को ही उन्हें वापस लेने पहुंचे थे. हादसे के वक्त दोनों एक ही कमरे में सो रहे थे, जबकि परिवार के अन्य छह सदस्य घर के दूसरे हिस्से में थे.
इसलिए हो गया हादसा
तेज बारिश के चलते पहाड़ी से गिरे मलबे और चट्टान ने घर का एक हिस्सा पूरी तरह दबा दिया. स्थानीय लोग और पंचायत प्रतिनिधि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे. वहीं प्रशासन ने तुरंत राजस्व विभाग की टीम को राहत व नुकसान का जायजा लेने भेजा.
पीड़ित परिवार को बांटी गई राहत राशि
तहसीलदार चंबा दीक्षित राणा ने मीडिया को बताया कि पीड़ित परिवार को तुरंत 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
सदमे में परिवार
इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है. मृतक राहुल अपने परिवार का इकलौता बेटा था. फरवरी 2025 में ही उसकी शादी हुई थी. पिता का साया पहले ही उठ चुका था, ऐसे में मां और तीन बहनों की सारी जिम्मेदारी उसी पर थी.
अधूरी रह गई बहनों की खहिश
रक्षाबंधन और मिंजर मेले के मौके पर बहनों ने भाई से मिलने की योजना बनाई थी, लेकिन यह खुशी का पल अब एक दर्दनाक याद बन गया है। बहनों का कहना है कि राखी और मिंजर पहनाने की ख्वाहिश अधूरी रह गई। हादसे की खबर सुनते ही मां और बहनें बेसुध हो गईं।
पसर गया मातम
राहुल की एक बहन कांगड़ा में विवाहित है, दूसरी चंडीगढ़ में नौकरी करती है, जबकि तीसरी की शादी कियाणी पंचायत में ही हुई है. पूरे परिवार में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है और गांव में शोक की लहर है.