Solan Blast: हिमाचल प्रदेश के सोलन में जोरदार धमाका, आसपास की बिल्डिंग के शीशे चकनाचूर

Solan Blast: हिमाचल प्रदेश के सोलन में जोरदार धमाका हुआ है. धमाके की वजह से आसपास की बिल्डिंगों में शीशे टूट गए हैं. आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Solan Blast: हिमाचल प्रदेश के सोलन में जोरदार धमाका हुआ है. धमाके की वजह से आसपास की बिल्डिंगों में शीशे टूट गए हैं. आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Blast in Solan in Himachal Pradesh News in hindi

Solan Blast

Solan Blast: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में पुलिस थाने के पास जोरदार धमाका हो गया है. सुबह 9.45 बजे जोरदार धमाका हुआ. इसी धमाके की आवाज ने कई किलोमीटर तक सुनाई दी. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की बिल्डिंगों की शीशे टूट गए हैं.  

Advertisment

आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे

इनमें सैनिक भवन, पुलिस थाना और मार्केट कमेटी के ऑफिस की इमारत भी शामिल है. धमाके की वजह से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है. धमाके की जानकारी मिलते ही एसपी बद्दी विनोद धीमान सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मामले की जांच की. 

इलाके को किया सील

फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. मामले की जांच शुरू हो गई है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सैंपल उठा रही है. पुलिस अधिकारी अभी और कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. धमाका कैसे और किस वजह से हुआ, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने इलाको को खाली करवा दिया है. इलाके को सील कर दिया गया है. धमाका ऐसे वक्त में हुआ है, जब हजारों सैलानी न्यू ईयर मनाने के लिए शिमला पहुंचे. 

कोई घायल नहीं है

गनीमत की बात ये है कि फिलहाल धमाके में कोई भी मौत नहीं हुई है. किसी के घायल होने की सूचना अब तक नहीं मिली है. पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बारे में जानकारी देगी, जिसके बाद ही कोई स्थिति क्लीयर नहीं होगी.  

Advertisment