/newsnation/media/media_files/2026/01/01/blast-in-solan-in-himachal-pradesh-news-in-hindi-2026-01-01-14-32-13.jpg)
Solan Blast
Solan Blast: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में पुलिस थाने के पास जोरदार धमाका हो गया है. सुबह 9.45 बजे जोरदार धमाका हुआ. इसी धमाके की आवाज ने कई किलोमीटर तक सुनाई दी. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की बिल्डिंगों की शीशे टूट गए हैं.
आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे
इनमें सैनिक भवन, पुलिस थाना और मार्केट कमेटी के ऑफिस की इमारत भी शामिल है. धमाके की वजह से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है. धमाके की जानकारी मिलते ही एसपी बद्दी विनोद धीमान सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मामले की जांच की.
STORY | Blast near Nalagarh police station in Himachal; no casualty reported
— Press Trust of India (@PTI_News) January 1, 2026
Panic gripped Nalagarh residents following a blast near a police station in Himachal Pradesh's Solan district on Thursday.
READ: https://t.co/bTQsWv0Tp8pic.twitter.com/FpL71gYgax
इलाके को किया सील
फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. मामले की जांच शुरू हो गई है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सैंपल उठा रही है. पुलिस अधिकारी अभी और कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. धमाका कैसे और किस वजह से हुआ, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने इलाको को खाली करवा दिया है. इलाके को सील कर दिया गया है. धमाका ऐसे वक्त में हुआ है, जब हजारों सैलानी न्यू ईयर मनाने के लिए शिमला पहुंचे.
कोई घायल नहीं है
गनीमत की बात ये है कि फिलहाल धमाके में कोई भी मौत नहीं हुई है. किसी के घायल होने की सूचना अब तक नहीं मिली है. पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बारे में जानकारी देगी, जिसके बाद ही कोई स्थिति क्लीयर नहीं होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us