दलाई लामा को भारत रत्न देने के लिए BJP नेता ने PM मोदी को लिखा पत्र

भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का अनुरोध किया है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का अनुरोध किया है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Dalai Lama

Dalai Lama( Photo Credit : Dalai Lama)

भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का अनुरोध किया है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में संयुक्त राष्ट्र में तिब्बत मुद्दा उठाने की भी वकालत की है. कुमार ने कहा कि दलाई लामा को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दे कर भारत स्वयं को सम्मानित करेगा. उन्होंने कहा कि 1950 में जब चीन को तिब्बत पर अधिकार जमाने दिया गया, उस वक्त तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ‘‘पाप किया’’. भाजपा नेता ने कहा, ‘‘आज चीन दुनिया में अकेला पड़ गया है.’’ उन्होंने कहा कि 1950 की गलती को सुधारने का यह सुनहरा अवसर है. शांता कुमार ने कहा, ‘‘भारत द्वारा दलाई लामा को सम्मानित किए जाने और तिब्बत मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाए जाने के दो कदमों से, चीन का पूरी दुनिया के सामने पर्दाफाश हो जाएगा.’

Advertisment

Source : Bhasha

PM modi BJP Bharat ratna Dalai Lama Shanta Kumar
      
Advertisment