Bilaspur Bus Accident: बिलासपुर बस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत, महिला और बच्चे भी मृतकों में शामिल

Bilaspur Bus Accident: एक दिन पहले बिलासपुर में हुए हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Bilaspur Bus Accident: एक दिन पहले बिलासपुर में हुए हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bilaspur Bus Accident

Bilaspur Bus Accident (X@ANI)

हिमाचल प्रदेश में एक दिन पहले हुए बस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे के दौरान, बस में बच्चे भी थे. रेस्क्यू दल ने मलबे से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला है. इसके अलावा, एनडीआरएफ टीम ने बुधवार को सुबह 6.40 बजे सर्चिंग शुरू की, जिसमें एक बच्चे का शव निकला.

Advertisment

बिलासपुर एसपी संदीप धवल ने बताया कि मरने वाले लोगों में नौ पुरुष, चार महिलाएं और दो लड़के शामिल हैं. साथ ही एक लड़का और लड़की भी घायल हैं. बुधवार सुबह सात बजे सभी मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम बरठी अस्पताल में शुरू हुआ. शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

छत टूटकर खाई में गिरी, पूरी बस दबी

बिलासपुर सहित हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार सुबह से बारिश हो रही है. मंगलवार शाम 6.25 बजे बरठी के पास भलू में अचानक मलबा बस पर गिर गया. हादसे में बस की छत टूटकर खाई में गिर गई. पूरी बस मलबे में दब गई, जिससे बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचना दी. 

परिजनों को 2-2 लाख तो घायलों को पचास हजार की मदद का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर कहा कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर हादसे में हुई जनहानि से गहरा दुख हुआ है. कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवार वालों के साथ है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी. वहीं 50-50 हजार रुपये घायलों को दिए जाएंगे.

इन लोगों की हादसे में हुई मौत

हादसे में रजनीश कुमार, नरेंद्र शर्मा, चुन्नी लाल, प्रवीण कुमार, कांता देवी, संजीव कुमार, शरीफ खान, सोनू, कृष्ण लाल, आरव, बख्शी राम, अंजना देवी, नक्ष, कमलेश और विमला की मौके पर ही मौत हो गई. आरूषि और शौर्य घायल हैं. 

bus accident Bilaspur accident
Advertisment