/newsnation/media/media_files/2025/10/08/bilaspur-bus-accident-2025-10-08-12-29-14.png)
Bilaspur Bus Accident (X@ANI)
हिमाचल प्रदेश में एक दिन पहले हुए बस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे के दौरान, बस में बच्चे भी थे. रेस्क्यू दल ने मलबे से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला है. इसके अलावा, एनडीआरएफ टीम ने बुधवार को सुबह 6.40 बजे सर्चिंग शुरू की, जिसमें एक बच्चे का शव निकला.
बिलासपुर एसपी संदीप धवल ने बताया कि मरने वाले लोगों में नौ पुरुष, चार महिलाएं और दो लड़के शामिल हैं. साथ ही एक लड़का और लड़की भी घायल हैं. बुधवार सुबह सात बजे सभी मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम बरठी अस्पताल में शुरू हुआ. शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.
Himachal Pradesh | The National Disaster Response Force (NDRF) is engaged in the search operation of a missing child following landslide in Himachal’s Bilaspur district that occurred on Tuesday claiming 15 lives. The NDRF team alongwith its dog squad started search for the child… pic.twitter.com/eFo2atg2HF
— ANI (@ANI) October 8, 2025
छत टूटकर खाई में गिरी, पूरी बस दबी
बिलासपुर सहित हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार सुबह से बारिश हो रही है. मंगलवार शाम 6.25 बजे बरठी के पास भलू में अचानक मलबा बस पर गिर गया. हादसे में बस की छत टूटकर खाई में गिर गई. पूरी बस मलबे में दब गई, जिससे बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचना दी.
#WATCH | Himachal Pradesh | Visuals from the spot in Bilaspur where a search and rescue operation is underway, the morning after a private bus was caught in a landslide in the Balurghat area of the Jhanduta sub-division, which resulted in the death of 15 passengers. pic.twitter.com/gGk08qxej5
— ANI (@ANI) October 8, 2025
परिजनों को 2-2 लाख तो घायलों को पचास हजार की मदद का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर कहा कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर हादसे में हुई जनहानि से गहरा दुख हुआ है. कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवार वालों के साथ है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी. वहीं 50-50 हजार रुपये घायलों को दिए जाएंगे.
Saddened by the loss of lives due to a mishap in Bilaspur, Himachal Pradesh. My thoughts are with the affected people and their families during this difficult time. Praying for the speedy recovery of the injured.
— PMO India (@PMOIndia) October 7, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next…
इन लोगों की हादसे में हुई मौत
हादसे में रजनीश कुमार, नरेंद्र शर्मा, चुन्नी लाल, प्रवीण कुमार, कांता देवी, संजीव कुमार, शरीफ खान, सोनू, कृष्ण लाल, आरव, बख्शी राम, अंजना देवी, नक्ष, कमलेश और विमला की मौके पर ही मौत हो गई. आरूषि और शौर्य घायल हैं.