यमुनानगर: बेटे की मामूली गलती के लिए बाप ने चलाई गोलियां, मोटरइसकल को किया आग के हवाले

यमुनानगर के कस्वा छछरौली के गांव तुगलपुर का यह मामला है. पिता ने एक के बाद एक चार राउंड फायरिंग की. इसमें बेटा बाल-बाल बच गया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
gurugram crime

crime (Social media)

यमुनानगर के कस्बा छछरौली के गांव तुगलपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक बेटे की मामूली सी गलती की वजह से गुस्से में आए पिता ने उस पर चार राउंड फायरिंग की. हालांकि इस फायरिंग में बेटा बाल-बाल बच गया. मगर पिता को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने बेटे की बुलेट मोटरसाइकिल  को घर से बाहर निकाल गली में फेंक दिया. उसे आग के हवाले कर दिया. इसके बाद पिता मौके से फरार है.  पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. 

Advertisment

यमुनानगर के कस्बा छछरौली के गांव तुगलपुर में सोमवार देर शाम एक पिता अपने बेटे पर मामूली सी बात को लेकर आग बबूला हो गया. बेटे की इतनी गलती थी कि उसने खेतों में ट्यूबल पर सही पाइप को नहीं लगाया था. इससे पिता इतना नाराज हुआ कि घर आते ही उसने बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. उसने एक के बाद चार गोलियां चलाईं. हालांकि इस दौरान उसका बेटा बाल-बाल बच गया. 

आरोपी पिता मौके से फरार 

मगर पिता का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उसने बेटे की बुलेट मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. पिता ने गाड़ी को घर के बाहर निकाल कर आग लगा दी. बेटा को अपनी जान का डर था. ऐसे में उसने इस मामले में सूचना थाना छछरौली पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस के आने से पहले आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. बेटे का आरोप है कि पिता उसकी जान लेना चाहता है. वह पहले भी ऐसा कर चुका है. उसने तब भी गोली चलाई थी. उस समय गोली बेटे को नहीं लगी और वह दरवाजे में लगी थी. इस मामले की सूचना बेटे ने तब भी पुलिस को को दी थी. उस समय पुलिस ने बेटे की नहीं सुनी. इस बार पुलिस मौके पर पहुंची से तो उसे गली में जली हुई बुलेट मिली. पुलिस ने मौके से कुछ खाली कारतूस को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी की तलाश जारी है. 

पीडित बेटे ने की शिकायत 

पुलिस ने बेटे की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अब इस मामले को लेकर कार्रवाई करने की बात कह रही है. पीड़ित बेटे का कहना है कि गोलियों के छरे उसके पांव पर लगे हैं. अगर पुलिस पहले ही मामले में कार्रवाई करती तो शायद आज इस तरह की घटना नहीं होती. 

Newsnationlatestnews newsnation haryana crime haryana crime news
      
Advertisment