/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/20/24-toilet.jpg)
सबसे बड़े शौचालय पाट मॉडल का अनावरण
सुलभ इंटरनेशनल ने रविवार को विश्व शौचालय दिवस पर दुनिया के सबसे बड़े शौचालय पाट मॉडल को हरियाणा के मरोरा गांव में लांच किया। मरोरा की प्रसिद्धि 'ट्रंप गांव' के तौर पर है।
गैर सरकारी संगठन की विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय शैली का यह बड़ा पात्र लोहे, फाइबर, लकड़ी व प्लास्टर ऑफ पेरिस का बना हुआ है। इसकी लंबाई 20 फुट व चौड़ाई 10 फुट है।
इसका अनावरण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को समर्पित गांव में लोगों को शौचालय इस्तेमाल के प्रति जागरू करने के लिए किया गया है।
स्वच्छता के जानकार व सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने गांव के निवासियों को 95 नए घरेलू शौचालय समर्पित किए।
प्रदूषण से बेहाल दिल्ली, हेलिकॉप्टर से छिड़काव के लिए पवन हंस तैयार
पाठक ने कहा, 'इस बड़े पात्र की प्रतिकृति को दिल्ली के सुलभ टॉयलेट म्यूजियम में स्थानांतरित किया जाएगा।'
अमेरिका की सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य पुनीत अहलूवालिया ने कहा कि इस तरह की पहल से जनता को सफाई की तरफ बड़े स्तर पर प्रेरित करने में मदद मिलेगी।
BEST ने मुंबई की सड़कों पर उतारा इलेक्ट्रिक बस, प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us