logo-image

Positive News: अब रात में महिलाओं को सुरक्षित घर पहुंचवाने की व्यवस्था करेगी इस राज्य की सरकार

देशभर में महिला सुरक्षा को लेकर उठे मुद्दे को देखते हरियाणा सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक खास और जरुरी पहल की है. चंडीगढ़ पुलिस की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी रात में महिलाओं को घर सुरक्षित घर छोड़ने की योजना बना रही है.

Updated on: 03 Dec 2019, 02:31 PM

नई दिल्ली:

हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत के बाद पूरे देश में आक्रोश भरा हुआ है. हर कोई इस जघन्य अपराध के खिलाफ सरकार से अपाधियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रही है. लेकिन इसी के साथ के सरकार की महिला सुरक्षा के खोखले दावे की सच्चाई भी सामने आ गई है. बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ के लिए ठोस कदम उठाने की मांग तेज हो गई है.

ये भी पढ़ेें: Fact Check: हैदराबाद रेप की घटना के बीच वायरल हुआ 'निर्भया' हेल्पलाइन नंबर, जानें इसकी सच्चाई

देशभर में महिला सुरक्षा को लेकर उठे मुद्दे को देखते हरियाणा सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक खास और जरुरी पहल की है. चंडीगढ़ पुलिस की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी रात में महिलाओं को घर सुरक्षित घर छोड़ने की योजना बना रही है.

हैदराबाद की घटना के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को राज्य की पुलिस को सर्तक रहने को कहा है. इसके साथ उन्होंने महिलाओं को सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदम की जानकारी देते हुए बताया, 'राज्य सरकार हर पुलिस थाने को दो नई पीसीआर गाड़ियां देने पर विचार कर रही है. इसके लिए 400 से ज्यादा पीसीआर गाड़ियां खरीदने की योजना है.'

अनिल विज ने आगे ये भी बताया, 'हमने पुलिस को शाम के समय अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं. महिलाओं को घर छोड़ने का आदेश भी दिए जा सकते हैं. हर थाने को 2-2 नई पीसीआर गाड़ियां देने जा रहे हैं. डायल -100 योजना के तहत राज्य सरकार में अगले छह महीनों में डायल-100 सुविधा शुरू हो जाएगी.'

ये भी पढ़ें: Women Safety: महिलाओं के साथ बच्चियां भी नहीं है महफूज, राजस्थान में बढ़ा महिला अपराध

हैदराबाद की घटना के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को राज्य की पुलिस को सर्तक रहने को कहा है. इसके साथ उन्होंने महिलाओं को सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदम की जानकारी देते हुए बताया, 'राज्य सरकार हर पुलिस थाने को दो नई पीसीआर गाड़ियां देने पर विचार कर रही है. इसके लिए 400 से ज्यादा पीसीआर गाड़ियां खरीदने की योजना है.'

अनिल विज ने आगे ये भी बताया, 'हमने पुलिस को शाम के समय अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं. महिलाओं को घर छोड़ने का आदेश भी दिए जा सकते हैं. हर थाने को 2-2 नई पीसीआर गाड़ियां देने जा रहे हैं. डायल -100 योजना के तहत राज्य सरकार में अगले छह महीनों में डायल-100 सुविधा शुरू हो जाएगी.'

गृह मंत्री विज ने आगे कहा, 'हमने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस को अलर्ट कर दिया है. हम हरियाणा में जल्द ही डायल 100 कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं. उसके लिए मैं बहुत जल्द ही एक विशेष मीटिंग बुला रहा हूं जिसमें सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे. ये काफी समय से रुका हुआ है इसमें जो-जो खामियां है उसको दूर किया जाएगा. जब यह पूरा हो जाएगा तो दो या तीन मिनट में हर स्थान पर पुलिस पहुंच जाएगी और लोगों को लाभ होगा.'

और पढ़ें: Women Rights: भारत की महिलाएं जान लें ये जरूरी कानूनी अधिकार, इसके बाद नहीं होंगी अन्याय का शिकार

बता दें कि दें कि इससे पहले महिला सुरक्षा को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने महिलाओं को घर तक छोड़ने के लिए पिक एंड ड्रॉप फेसेलिटी की सुविधा शुरू की थी. इसी के तर्ज पर हरियाणा सरकार ये योजना बनाने जा रही है.

गौरतलब हैं कि शुक्रवार 28 नवंबर को हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टरी के गैंग रेप के बाद जलाकर हत्या कर दिया गया था.. इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई थी. परिवार के मुताबिक, शुरुआत में पुलिस ने रिपोर्ट लिखने में देरी की. हालांकि बाद में मामला मीडिया में आने और देशभर में फैलने के बाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो ड्राइवर और एक क्लीनर शामिल है. पीड़िता की मां ने सभी आरोपियों को जिंदा जलाने की मांग की है.