4 बेटियों की हत्या कर मां ने किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती

पुलिस को इन बच्चियों के पिता से इस संबंध में शिकायत मिली थी. पुनहाना थाने के प्रभारी समरजीत ने फोन पर बताया कि यह घटना पिपरोली गांव में हुई.

पुलिस को इन बच्चियों के पिता से इस संबंध में शिकायत मिली थी. पुनहाना थाने के प्रभारी समरजीत ने फोन पर बताया कि यह घटना पिपरोली गांव में हुई.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव में शुक्रवार को चार बहनों के शव बरामद हुए. उनकी उम्र एक साल से सात साल के बीच है. चारों बच्चियों के गले रेते हुए थे. पुलिस ने उनकी मां पर इस वारदात को कथित तौर पर अंजाम देने का मामला दर्ज किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चियों की मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो खुद भी गंभीर रूप से घायल मिली थी और अभी एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- दिल्ली के निरंकारी मैदान पर किसानों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी दिल्ली सरकार

पुलिस को इन बच्चियों के पिता से इस संबंध में शिकायत मिली थी. पुनहाना थाने के प्रभारी समरजीत ने फोन पर बताया कि यह घटना पिपरोली गांव में हुई. उन्होंने बताया, ‘‘चारों बच्चियों की उम्र एक साल से सात साल के बीच है. ऐसा लग रहा है कि मां ने बच्चियों की हत्या के बाद खुद का गला भी रेत लिया और बाद में उसे गंभीर हालत में नूंह के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है.’’ थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के ऐसे भयानक कदम उठाने की वजह का पता लगाया जा रहा है.

Source : Bhasha

Haryana Haryana News Murder Nuh News Nuh
      
Advertisment