logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

फरीदाबाद: जुमे की नमाज के बाद बवाल की आशंका, जिले में धारा 144 लागू

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में धारा 144 लागू कर दी गई है. शुक्रवार की नमाज के बाद संभावित उपद्रव की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने ये कदम उठाया है. फरीदाबाद पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

Updated on: 16 Jun 2022, 08:14 PM

highlights

  • दिल्ली से सटे फरीदाबाद में धारा 144 लागू
  • सीसीटीवी से की जा रही है निगरानी
  • वरिष्ठ पुलिस अधिकारी करेंगे पेट्रोलिंग

फरीदाबाद:

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में धारा 144 लागू कर दी गई है. शुक्रवार की नमाज के बाद संभावित उपद्रव की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने ये कदम उठाया है. फरीदाबाद पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. ऐसे में लोग किसी भी तरह के बवाल में न पड़ें. फरीदाबाद पुलिस ने कहा है कि पूरे जिले में जगह-जगह सीसीटीवी (CCTV) कैमरों से निगरानी की जा रही है. कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से पुलिस सख्ती से निपटेगी.

दंगाइयों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

फरीदाबाद पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हमने ज़िले में धारा 144 लागू कर दी है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने सख़्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पुलिस दंगाइयों से सख़्ती से निपटेगी. 

पेट्रोलिंग पर रहेंगे वरीय पुलिस अधिकारी

फरीदाबाद पुलिस ने कहा है कि सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सभी डीसीपी, एसीपी, थाना और चौकी प्रभारी को लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान कोई भी व्यक्ति असामाजिक कृत्य करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.