/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/07/delhicoronacurfew-37.jpg)
Section 144 imposed in Faridabad( Photo Credit : Representative Picture)
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में धारा 144 लागू कर दी गई है. शुक्रवार की नमाज के बाद संभावित उपद्रव की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने ये कदम उठाया है. फरीदाबाद पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. ऐसे में लोग किसी भी तरह के बवाल में न पड़ें. फरीदाबाद पुलिस ने कहा है कि पूरे जिले में जगह-जगह सीसीटीवी (CCTV) कैमरों से निगरानी की जा रही है. कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से पुलिस सख्ती से निपटेगी.
दंगाइयों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
फरीदाबाद पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हमने ज़िले में धारा 144 लागू कर दी है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने सख़्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पुलिस दंगाइयों से सख़्ती से निपटेगी.
Haryana | CCTV cameras installed at all important points. Directions given to all DCPs, ACPs, station & outpost in-charges to conduct continuous police patrolling. Appealed to the citizens not to fall prey to gossip-mongering & rumors: Faridabad police
— ANI (@ANI) June 16, 2022
पेट्रोलिंग पर रहेंगे वरीय पुलिस अधिकारी
फरीदाबाद पुलिस ने कहा है कि सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सभी डीसीपी, एसीपी, थाना और चौकी प्रभारी को लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान कोई भी व्यक्ति असामाजिक कृत्य करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली से सटे फरीदाबाद में धारा 144 लागू
- सीसीटीवी से की जा रही है निगरानी
- वरिष्ठ पुलिस अधिकारी करेंगे पेट्रोलिंग