New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/28/Allahahbad-high-court-lucknow-bench-17-5-75.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रतीकात्मक फोटो
हरियाणा में फरीदाबाद में पांच पुलिस मिलकर ने एक महिली की पिटाई कर दी थी. इसका वीडियो वायरल हो गया था. जिसमें पांचों पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज किया था. जिसमें दो आरोपी पुलिस को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं तीन आरोपी पुलिस अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. उधर पांचों आरोपी पुलिस ने एक स्थानीय न्यायालय से अग्रिम जमानत ले लिया है. सोमवार को हरियाणा पुलिस ने पांचों आरोपी पुलिस को बर्खास्त करने का आदेश दिया था.
Viral video of a woman being beaten by police personnel in Faridabad: Five police personnel have been granted bail by a local court in connection with the case. Yesterday police had ordered the suspension of these police personnel. #Haryana
— ANI (@ANI) May 28, 2019
महिला को पीटने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हरियाणा पुलिस ने दो आरोपी पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हरियाणा पुलिस की हाथ तीन आरोपी पुलिस के गिरेबां तक नहीं पहुंच सकी. पांचों आरोपी पुलिस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.
#UPDATE Viral video of a woman being beaten by police personnel in Faridabad, Haryana: 2 Special Police Officers (SPOs) Harpal & Dinesh have been arrested. The other 3 are yet to be arrested. An FIR had been registered against 5 police personnel yesterday.
— ANI (@ANI) May 28, 2019