फीमेल टॉयलेट में मोबाइल से बना रहा था अश्लील VIDEO, पता चला तो लड़कियों ने उतारा शख्स का भूत

हरियाणा के पंचकूला के पिंजौर में हुई घटना ने सभी को चौंका दिया है, जहां एक प्रिंटिंग प्रेस के शौचालय में टॉयलेट क्लीनर की बोतल में मोबाइल कैमरा छिपाकर लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाए जा रहे थे. अब इस मामले ने सभी को चौंका दिया है.

हरियाणा के पंचकूला के पिंजौर में हुई घटना ने सभी को चौंका दिया है, जहां एक प्रिंटिंग प्रेस के शौचालय में टॉयलेट क्लीनर की बोतल में मोबाइल कैमरा छिपाकर लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाए जा रहे थे. अब इस मामले ने सभी को चौंका दिया है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Panchkula girls videos were recorded by hidden mobile

पंचकूला में लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो( Photo Credit : News Nation )

हरियाणा के पंचकूला के पिंजौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां प्रिंटिंग प्रेस के टॉयलेट में टॉयलेट क्लीनर की बोतल में मोबाइल कैमरा छिपाकर लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो बनाई जा रही थी. यह घटना तब उजागर हुई जब पीड़ित लड़कियों ने एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आरोपी टॉयलेट सीट के सामने हार्पिक की बोतल में छेद कर उसमें मोबाइल कैमरा छिपाकर रखते थे. जब कोई लड़की टॉयलेट का इस्तेमाल करती, तो मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग चालू रहती. यह आपत्तिजनक कार्य कई दिनों से चल रहा था, लेकिन लड़कियों को इसकी भनक हाल ही में लगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: गुजरात BJP की कार्यकारिणी की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

पीड़ित लड़कियों ने दी बहादुरी की मिसाल

जब पीड़ित लड़कियों ने टॉयलेट में हार्पिक की बोतल में छेद देखा, तो उन्हें शक हुआ. बोतल को चेक करने पर उन्हें भीतर मोबाइल मिला जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी. इस घटना से आक्रोशित लड़कियों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद वे उस मोबाइल को लेकर अपने ऑफिस के मालिक के पास गईं.

ऑफिस संचालक का गैरजिम्मेदाराना रवैया

जब पीड़ित लड़कियों ने ऑफिस संचालक को घटना के बारे में बताया, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बजाय वीडियो को डिलीट कर दिया. साथ ही, लड़कियों को धमकाते हुए कहा कि इस मामले का किसी के साथ जिक्र न करें. ऑफिस संचालक के इस रवैये से लड़कियां और भी अधिक आहत हो गईं और उन्होंने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी.

पुलिस कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी

पीड़ित लड़कियों के परिजनों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर पिंजौर पुलिस थाना में इस घटना की शिकायत की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 61, 71, 351(2), 354-सी, 120बी और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है, जिससे वीडियो रिकॉर्ड की जा रही थी.

समाज में बढ़ता नैतिक पतन

यह घटना समाज में बढ़ते नैतिक पतन की ओर इशारा करती है. इस तरह की घटनाएं न केवल महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि आज भी कुछ लोग अपनी गंदी मानसिकता के कारण समाज को कलंकित कर रहे हैं.

पीड़ित लड़कियों की हिम्मत की सराहना

इस घटना में पीड़ित लड़कियों ने जिस हिम्मत और साहस का परिचय दिया, वह वाकई प्रशंसनीय है. उन्होंने न केवल आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही कदम उठाए. यह घटना उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना कर रही हैं.

न्याय की आस

वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई के बाद अब पीड़ित लड़कियों को न्याय की उम्मीद है. यह घटना एक उदाहरण है कि जब तक समाज में ऐसी घटनाओं का विरोध नहीं होगा, तब तक महिलाएं सुरक्षित नहीं होंगी. सभी को मिलकर ऐसे अपराधों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इस घटना ने पिंजौर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है और अब सभी की नजरें अदालत की ओर हैं, जहां आरोपियों को उनके कृत्य की सजा मिलेगी.

HIGHLIGHTS

  • फीमेल टॉयलेट में मोबाइल से बना रहा था अश्लील वीडियो
  • पता चला तो लड़कियों ने उतारा शख्स का भूत
  • जानें आरोपी कैसे करते थे वीडियो रिकॉर्डिंग

Source : News Nation Bureau

Viral News Viral Video hindi news Breaking news Video Viral Viral Panchkula Video Hariyana News panchkula HARIYANA NEWS IN HINDI Panchkula News Panchkula girls videos were recorded by hidden mobile girls videos were recorded in Panchkula
      
Advertisment