/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/30/94-MandeepSingh.jpg)
जम्मू-कश्मीर के माछिल में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के जवान मनदीप सिंह का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के अंतहड़ी गांव में मनदीप को अंतिम विदाई दी गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे थे जहां उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की। मनदीप के अंतिम संस्कार के दौरान हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। जहां सभी की आंखें नम थी।
Thousands gather as mortal remains of Mandeep Singh (who lost his life in Machil encounter) reach his hometown Antahedi Village, Kurukshetra pic.twitter.com/DeCgAwo3Ah
— ANI (@ANI_news) October 30, 2016
गांववासियों ने दुख में दिवाली नहीं मनाने का ऐलान किया है। परिजनों के दुख में पूरा गांव शामिल है। सुबह गांव के सरपंच ने गांव में दिवाली नहीं मनाने की घोषणा की।
सिपाही मनदीप सिंह शुक्रवार को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आतंकियों ने मारकर उनके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया था।