सोनीपत में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार तीन युवकों की ट्रक से भिड़ंत, जीजा-साले सहित तीनों ने तोड़ा दम

Sonipat Road Accident: सोनीपत में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इसमें जीजा-साले समेत 3 की मौत हो गई. यहां गोहाना के रोहतक बाईपास के पास एक ट्रक ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sonipat accident

हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इसमें जीजा-साले समेत 3 की मौत हो गई. यहां गोहाना के रोहतक बाईपास के पास एक ट्रक ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी, जिसके चलते मौके पर 3 की जान चली गई. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक तीनों बाइक सवार युवक खाना खाने के लिए जा रहे थे,  इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई. मृतकों की पहचान रविंदर गढ़ी सराय गोहाना, मोहित निवासी गन्नौर और बिहार निवासी सन्नी के रूप में हुई है. मृतक रविंदर और मोहित रिश्ते में है साला- जीजा हैं. पुलिस हादसे की तफ्तीश में लगी हुई है.

कैसे हुई दुर्घटना

दरअसल, गोहाना के गांव गढ़ी सराय नामदार खां निवासी रवि ने सिटी थाना गोहाना पुलिस को बताया कि उनकी इकलौती बहन गन्नौर के गांव खोजकीपुर अहीर माजरा में विवाहित हैं. बहन की शादी चार साल पहले मोहित से हुई थी. उनकी बहन व जीजा उनके घर आए हुए थे. उनके भाई रविंद्र, जीजा मोहित व पड़ोसी सन्नी रात साढ़े 12 बजे बाइक लेकर माहरा की तरफ होटल पर खाना खाने जाने के लिए निकले थे.

इसके बाद जब वह एक बजे गोहाना बाईपास पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बने कट पर पहुंचे तो रोहतक की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों सडक़ पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए. राहगीरों व पुलिस ने तीनों को गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया.

अस्पताल में तीनों को मृत घोषित कर दिया गया. हादसे की सूचना के बाद वह नागरिक अस्पताल में पहुंचे. ट्रक चालक की पहचान बिहार के परमानंदपुर निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई. बाद में चालक ट्रक सहित भाग गया. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Haryana Road Accident Haryana News sonipat news latest sonipat news
      
Advertisment