हरियाणा: रेवाड़ी में CBSE टॉपर के साथ गैंगरेप, आरोपियों का सुराग देने वाले को 1 लाख रु की घोषणा, SIT गठित

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 19 वर्षीय सीबीएसई (CBSE) टॉपर के साथ गैंगरेप में आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए SIT का गठन कर दिया गया है.

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 19 वर्षीय सीबीएसई (CBSE) टॉपर के साथ गैंगरेप में आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए SIT का गठन कर दिया गया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
हरियाणा: रेवाड़ी में CBSE टॉपर के साथ गैंगरेप, आरोपियों का सुराग देने वाले को 1 लाख रु की घोषणा, SIT गठित

हरियाणा गैंगरेप मामला

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 19 वर्षीय सीबीएसई (CBSE) टॉपर के साथ गैंगरेप में आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया गया है. सीबीएसई टॉपर छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक नाज़नीन भसीन रेवाड़ी के जिला अस्पताल में छात्रा से मिलने पहुंची. उन्होंने कहा, 'मैंने पीड़ित से बात की है. मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गयी है और हर पहलू से इस मामले की जांच की जा रही है. इस मामले पर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कई आरोपियों का सुराग देने वाले को एक लाख रु दिए जाएंगे.

Advertisment

बीजेपी विधायक उचाना कलन का कहना है कि बेरज़गारी होने के चलते निराश हो जाते है और ऐसे अपराध को अंजाम देते हैं.

 पीड़िता ने शुरू में पुलिस को बताया था कि उसके साथ कथित तौर पर तीन लोगों ने दुष्कर्म किया, लेकिन उसके पिता ने दावा किया कि बुधवार को कनीना गांव में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार होने के बाद जब उसे होश आया तो उसने अपने आसपास करीब 8-10 लोगों को देखा था. घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी तीनों आरोपी अब तक फरार हैं. आरोपी पीड़िता के गांव के ही रहने वाले हैं। यह घटना उस समय हुई जब वह कोचिंग के बाद घर लौट रही थी, तभी आरोपयिों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने अगवा कर लिया और नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया. बाद में वे उसे गांव के बस अड्डे पर फेंककर फरार हो गए.

19 वर्षीय पीड़ित छात्रा के मुताबिक, सभी आरोपी उसके गांव के ही रहने वाले हैं. लड़की फिलहाल एक कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा है. मिली जानकारी के मुताबिक जब ये हादसा हुआ, वो कोचिंग के लिए जा रही थी. लड़की ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसकी शिकायत लिखने में काफी देरी की और उसे कई थानों के चक्कर काटने पड़े. पीड़ित परिजनों ने बताया कि साल 2015 में छात्रा हरियाणा रीजन में टॉपर रह चुकी है और 26 जनवरी 2016 को राष्ट्रपति छात्रा को सम्मानित कर चुके है .

Gang rape CBSE Board Exam topper
Advertisment