रायन स्कूल की प्रिंसिपल की नियुक्ति पर प्रद्युम्न के पिता के सवाल- फिर निलंबन का क्या रहा मतलब?

रायन इंटरनेशनल स्कूल के निलंबित प्रिंसिपल नीरजा बत्रा को गुरुग्राम के सेक्टर-40 स्थित स्कूल के दूसरे ब्रांच में शिक्षक के रूप में नियुक्त कर दिया गया है।

रायन इंटरनेशनल स्कूल के निलंबित प्रिंसिपल नीरजा बत्रा को गुरुग्राम के सेक्टर-40 स्थित स्कूल के दूसरे ब्रांच में शिक्षक के रूप में नियुक्त कर दिया गया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
रायन स्कूल की प्रिंसिपल की नियुक्ति पर प्रद्युम्न के पिता के सवाल- फिर निलंबन का क्या रहा मतलब?

रायन इंटरनेशनल स्कूल, गुरुग्राम (फाइल फोटो)

रायन इंटरनेशनल स्कूल के निलंबित प्रिंसिपल नीरजा बत्रा को गुरुग्राम के सेक्टर-40 स्थित स्कूल के दूसरे ब्रांच में शिक्षक के रूप में नियुक्त कर दिया गया है।

Advertisment

बता दें कि पिछले महीने गुरुग्राम के भोंडसी स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में एक सात साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया था।

वहीं निलंबित प्रिंसिपल की नियुक्ति पर प्रद्युम्न के पिता वरूण ठाकुर ने कहा, 'आप प्रिंसिपल की दोबारा नियुक्ति कैसे कर सकते हैं, जो अपनी जवाबदेही को पूरा करने में फेल रही। फिर निलंबन का क्या मतलब रहा?

वरूण ठाकुर ने कहा, 'आप उनसे (नीरजा बत्रा) एक शिक्षक के रूप में जिम्मेदारियों का निर्वाह कराने पर कैसे उम्मीद कर सकते हैं? यह छात्रों के सुरक्षा और हिफाजत के लिए जोखिम भरा है।'

गुरुग्राम के भोंडसी में स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में आठ सितंबर को सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न का शव मिला था। उसके शव के पास चाकू पाया गया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसके गले के पास कई जख्म पाए गए थे।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पाक ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, 3 की मौत, 8 घायल

इसके पहले इस गंभीर घटना को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे मामले की जांच सीबीआई को करने के आदेश दिए थे।

इसके बाद रायन स्कूल के एक बस कंडक्टर अशोक कुमार (42), स्कूल के उत्तर भारत प्रमुख फ्रांसिस थॉमस और एचआर प्रमुख जेयुस थॉमस को गिरफ्तार भी किया था।

28 सितंबर को रायन इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक पिंटो परिवार की गिरफ्तारी पर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। कोर्ट ने 7 अक्टूबर को होने वाले अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी।

और पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

HIGHLIGHTS

  • रायन इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में आठ सितंबर को सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न का शव मिला था
  • घटना के बाद स्कूल की प्रिंसिपल नीरजा बत्रा को सस्पेंड कर दिया गया था

Source : News Nation Bureau

neerja batra ryan school suspended principal Haryana Pradyuman murder case Gurugram Ryan International School ryan schhol murder case
Advertisment