Haryana: नूंह को उपद्रवियों ने सुलगाया, तोड़फोड़ और आगजनी, Parking विवाद के बाद भड़की हिंसा

Nuh: इलाके में भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया गया है. नूह के हिंसाग्रस्त इलाकों को छावनी में बदल दिया गया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है.

Nuh: इलाके में भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया गया है. नूह के हिंसाग्रस्त इलाकों को छावनी में बदल दिया गया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Nuh Violence: हरियाणा का नूह जिला एक बार फिर तनाव की आग में झुलस गया. यहां मंगलवार को पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद ने देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया. विवाद की शुरुआत नूह के मुंडका इलाके में हुई, जहां दो पक्षों के बीच कहासुनी ने चंद मिनटों में पथराव और तोड़फोड़ का रूप ले लिया. हालात बिगड़ते ही कई दुकानों में आग लगा दी गई और दर्जनों बाइकें जला दी गईं.

ये है पूरी घटना

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद के दौरान एक भीड़ अचानक एकत्र हुई और सड़क पर जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हिंसा की योजना पहले से तैयार थी. फुटेज में हमलावर समूह को इकट्ठा होते और फिर पथराव करते देखा जा सकता है. कुछ ही देर में लपटें उठने लगीं और बाजार का माहौल दहशत में बदल गया.

दोनों की राज्यों की पुलिस अलर्ट

मुंडका क्षेत्र राजस्थान-हरियाणा की सीमा पर स्थित है, जिसके चलते दोनों राज्यों की पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई. सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की. इलाके में भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया गया है. नूह के हिंसाग्रस्त इलाकों को छावनी में बदल दिया गया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है.

कैसे हैं हालात

पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल हालात काबू में हैं और किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नूह में शांति कायम है और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर कानून के तहत कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर भी नजर रखी जा रही है.

दो साल पहले भी हुई थी घटना

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हिंसा को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. दो साल पहले भी नूह में इसी तरह की घटनाएं हुई थीं, जिनमें सांप्रदायिक तनाव फैल गया था. इस बार भी आशंका जताई जा रही है कि पीछे कोई सुनियोजित साजिश हो सकती है. प्रशासन अब इस बात की जांच में जुटा है कि क्या पार्किंग विवाद महज एक बहाना था और इसके पीछे कोई बड़ा मकसद छिपा है. फिलहाल पुलिस अलर्ट मोड पर है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा के नूंह में बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था, स्कूल और इंटरनेट सेवा बंद, जानें क्या है वजह

Haryana News Haryana News In Hindi haryana crime news haryana nuh violence Nuh Haryana Nuh Clash state news state News in Hindi
Advertisment