हरियाणा के रेवाड़ी में स्कूल अपग्रेड की मांग को लेकर पिछले एक हफ्ते से भूख हड़ताल पर बैठी छात्राओं की मांग सरकार ने मान ली है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने कहा कि स्कूल का दर्जा बढ़ा दिया गया है।
दरअसल भीषण गर्मी के कारण भूख हड़ताल पर बैठी 10 छात्राओं की हालत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शर्मा ने कहा, 'छात्राओं की मांग को देखते हुए स्कूल को अपग्रेड कर दिया गया है। स्कूल में प्रिंसिपल को भेज दिया गया है और कल (गुरुवार) से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।'
भूख हड़ताल कर रही छात्राओं का कहना था कि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूर गांव जाना पड़ता है। रास्ते में मनचले उनके साथ छेड़खानी करते हैं।
हाई स्कूल की छात्राओं की मांग थी कि उनके गांव के स्कूल को अपग्रेड किया जाए। जिसे सरकार ने मान लिया है।
छात्राओं ने बताया, 'गांव में सीनियर सेकेंड्री स्कूल नहीं है। जिसकी वजह से इन्हें पढ़ाई के लिए करीब 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जहां रास्ते में उनके साथ छेड़खानी की जाती है।'
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau