Hariyana CM Manohar Lal Khattar (Photo Credit: News Nation)
चंडीगढ़ :
किसान और केंद्र सरकार के बीच चल रहे तनातनी और अनाजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को वैधानिक करने की मांग पर एक बार फिर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अगर कोई राज्य में एमएसपी की व्यवस्था खत्म करने की कोशिश करेगा तो वह राजनीति छोड़ देंगे. गुरुवार को खट्टर ने ऐलान किया कि हम हरियाणा में एमएसपी की व्यवस्था जारी रखने को प्रतिबद्ध हैं.
We are committed to the continuation of the MSP (Minimum Support Price) in Haryana. Manohar Lal will quit politics if anyone tries to end the MSP regime: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar pic.twitter.com/GeYGA7GD6Y
— ANI (@ANI) December 31, 2020
बता दें कि किसान कानूनों को लेकर हरियाणा और पंजाब के किसान लगभग महीनों से आंदोलन कर रहे हैं और दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. किसानों की मांग है कि केंद्र की बीजेपी सरकार तीनों किसान कानूनों को तत्काल प्रभाव से रद्द करे. किसान और सरकार के सातवें दौर के बातचीत पर कुछ गतिरोध काम होता हुआ जरूर नजर आ रहा है.
केंद्र सरकार और किसानों के बीच अब अगले दौर की बातचीत 4 जनवरी को होगी. इससे पहले भी 21 दिसंबर को हरियाणा के नारनौल में भी खट्टर ने इसी तरह ऐलान करते हुए कहा था, ' न्यूनतम समर्थन मूल्य रहेंगे अगर एमएसपी खत्म करने की कोशिश की गई तो मनोहर लाल खट्टर राजनीति छोड़ देगा. इससे लगभग एक महीने पहले भी खट्टर का ऐसा ही बयान आया था.