'कांग्रेस सरकार रहती तो देश को आज भी ब्लैक आउट से गुजरना पड़ता', यमुनानगर में PM मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला

PM Modi Haryana Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर में आयोजित एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

PM Modi Haryana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर में आयोजित एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखी गई. यहां पर रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन किया गया. यमुनानगर थर्मल पावर यूनिट 233 एकड़ में फैला हुआ है. इसकी लागत करीब 8,470 करोड़ रुपये है. इसके मार्च 2029 तक चालू होने की उम्मीद है. 

Advertisment

कांग्रेस की सरकार होती तो संकट ऐसे ही बना रहता: पीएम मोदी 

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, वे दिन भी देखे हैं, जब देश में ब्लैक आउट होते थे. बिजली गुल हो जाती थी. कांग्रेस सरकार रहती तो देश को आज भी ब्लैक आउट से गुजरना पड़ सकता था. इस दौरान न कारखाने चल पाते, न रेल चली, न खेतों में पानी पहुंच पाता. कांग्रेस की सरकार होती तो संकट ऐसे ही बना रहता.' गोबरधन (जैविक जैव-कृषि संसाधन धन) के विजन को आगे बढ़ाते हुए, पीएम मोदी ने मुकरबपुर में एक संपीड़ित बायोगैस प्लांट की आधारशिला को रखा. 

24 फसलों को एमएसपी पर खरीदती है भाजपा सरकार : पीएम मोदी 

इस दौरान पीएम मोदी बोले, 'हमारी कोशिश रही है कि छोटे उद्योग हमारे नौजवानों के बड़े सपनों को पूरा करें. हरियाणा के हमारे किसान भाई-बहनों की मेहनत, हमारा प्रयास है कि हरियाणा के किसानों का सामर्थ्य बढ़े. हरियाणा की भाजपा सरकार अब राज्य की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदती है. हरियाणा के लाखों किसानों  को पीएम फसल योजना का लाभ मिल रहा है.' 

Haryana PM modi
      
Advertisment