/newsnation/media/media_files/2025/05/18/ZWwcNrXmPjCxuTGzC35c.jpg)
अशोका यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर गिरफ्तार Photograph: (Social Media)
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मीडिया ब्रीफ्रिंग के बाद चर्चा में आईं कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में हरियाणा की अशोका यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस प्रोफेसर का नाम अली खान महमूदाबाद बताया जा रहा है. जो सोनीपत के अशोका विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद महिला अधिकारियों को प्रेस ब्रीफिंग के लिए भेजने को दिखावा और ढोंग बताया था. उनकी इस टिप्पणी के बाद हरियाणा राज्य के महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर तलब किया था.
सोशल मीडिया पर की थी पोस्ट
बता दें कि अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफ्रिंग को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट की थीं. ऐसा माना जा रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर का संबंध महिलाओं से है क्योंकि पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी. जिनमें कई लोगों की शादी हाल ही में हुई थी. इसमें कई नवविवाहित महिलाओं की मांग उड़ गई. इसीलिए भारतीय सेना की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में जानकारी देने के लिए महिला अधिकारियों को आगे किया गया.
महिला अधिकारियों से प्रेस ब्रीफ्रिंग को बताया था गलत
अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने महिला अधिकारियों से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस ब्रीफ्रिंग को गलत बताया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'सरकार ऐसा करके केवल दिखावा और ढोंग कर रही है.' हालांकि, उनकी इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी आपत्ति जताई. यही नहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब एक शख्स के 'अल्लाहू अकबर' चिल्लाने और गोलियां चलने को लेकर गिरफ्तारी हुई तब भी अली खान ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई थी. उनका कहना था कि अगर किसी के इस तरह अल्लाहू अकबर चिल्लाने से कुछ साबित करने की कोशिश हो रही है तो आप कश्मीर को समझ ही नहीं पाए हैं. इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई थी.
जानें कौन हैं अली खान महमूदाबाद
बता दें कि प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद अशोका यूनिवर्सिटी में प्राध्यापक हैं, इसके साथ ही वह राजनीतिक टिप्पणीकार और स्तंभकार भी हैं. उन्होंने कैंब्रिज से पीएचडी किया है. इसके साथ ही वह राजनीति शास्त्र और इतिहास से डिग्री हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा दमिश्क यूनिवर्सिटी से उन्होंने अरबी भाषा की पढ़ाई की है. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह पहले भी फेसबुक पर की गई टिप्पणी को लेकर वह परेशानी में फंस चुके हैं.