शर्मनाक: बेटी लवर को घर बुलाकर बना रही थी संबंध, अचानक आ धमकी मां, फिर हो गया कांड!

Nuh Murder Case: युवती ने अपने प्रेमी जावेद को फोन कर बुलाया और घर में ही अवैध संबंध बनाए. इस बीच जब मां की आंख खुल गई और उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Nuh murder case

Nuh Murder Case: हरियाणा के नूंह जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटी ने अपनी मां को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. इसके अलावा आरोपी बेटी मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisment

इस पूरे मामले में लव एंगल निकलकर सामने आया है. पुलिस के अनुसार जो शर्मनाक सच निकलकर सामने आया है उसने रिश्तों को दागदार बना दिया है. यहां मृतका 45 वर्षीय रुखसाना पत्नी इजहार की इकलौती संतान मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. 

अवैध संबंध बनाते रंगे हाथों पकड़ा

वारदात रविवार-सोमवार की रात की है, जहां मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद को फोन कर बुलाया और घर में ही अवैध संबंध बनाए जब मां को होश आया तो उसने इसका विरोध किया. इसी बात के चलते बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां की जान ले ली. कई महीने से दोनों के आपस में अवैध संबंध बताए जा रहे हैं.

5 महीने पहले ही हो गई थी शादी

ग्रामीणों के मुताबिक मुस्कान की शादी 5 महीने पहले ही पलवल जिले के मलाई गांव में हुई थी, लेकिन उसके गांव के ही जावेद से अवैध संबंध हो गए. इसके बारे में मृतका रुखसाना ने अपने परिवार के साथ – साथ लड़के के परिजनों को भी इस बारे में बताया, लेकिन वह इन संबंधों में लगातार खटास पैदा कर रही थी. जिसकी वजह से प्रेमी-प्रेमिका ने उसे रास्ते से हमेशा के लिए हटाने का फैसला किया. 

और पकड़ी गई मुस्कान...

इस मामले पर डीएसपी नूंह सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी, हालांकि शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि गला दबाकर ही रुखसाना की जान ली गई. पूरे गांव में इस घटना से मातम पसर गया है, और मां-बेटी के रिश्ते पर इस खौफनाक वारदात से गहरा दाग लग गया है.

Nuh Haryana Nuh news in hindi haryana crime Nuh News
      
Advertisment