Nuh Violence News: 7 महीने तक सुलगती रही आग, फिर बेरहमी से महिला को जिंदा जलाया, फैली सनसनी

Nuh Violence News: नूंह जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां नूंह जिले के पुनहाना थाना क्षेत्र के लहरवाड़ी गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया.

Nuh Violence News: नूंह जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां नूंह जिले के पुनहाना थाना क्षेत्र के लहरवाड़ी गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Nuh Violence News

Nuh Murder Case: हरियाणा के नूंह जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां नूंह जिले के पुनहाना थाना क्षेत्र के लहरवाड़ी गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया. इस हत्याकांड में 31 वर्षीय शहनाज की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मड़ीखेड़ा अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस ने 4 दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही शव का पोस्टमार्टम करावाया जा रहा है. 

Advertisment

जमीन विवाद थी अहम वजह

दरअसल, नूंह जिले के लहरवाडी गांव में लगभग 7 माह पहले जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था, जिसमें 21 वर्षीय रिजवान नाम के युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में पुनहाना पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को जेल भेज दिया था. इसी बात को लेकर उसी समय से दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही थी.

समझाने के बावजूद कर दिया मर्डर

पुलिस जब शुक्रवार को आरोपी पक्ष के लोगों को सात माह बाद उनके गांव में दोबारा से बसाने के लिए लाई. पुलिस ने गांव के लोगों को समझाया और आरोपियों को गांव में भाईचारे के साथ रहने की बात कही.  पुलिस के जाने के बाद दोनों पक्षों में एक बार फिर कहा-सुनी हो गई. 

इतना ही नहीं इस दौरान 31 वर्षीय शहनाज पुत्री याकूब की पेट्रोल छिड़ककर हत्या कर दी. जैसे ही पेट्रोल छिड़क कर एक युवती की हत्या किए जाने की सूचना पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मांड़ी खेड़ा अस्पताल भेज दिया. 

वीडियो भी हो रहा वायरल

वहीं कुछ महिलाओं के हाथ में पेट्रोल और माचिस से आग लगाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि मृतक शहनाज के परिजनों ने वायरल हो रही वीडियो में पेट्रोल हाथ में लिया हुआ है. जिससे उसकी मौत हुई है. वहीं मृतक शहनाज के भाई का कहना है कि आरोपी पक्ष ने पहले ही अपने घरों में पेट्रोल रखा हुआ था, जिससे उनकी बहन पर पेट्रोल छिड़ककर माचिस से आग लगा दी. 

एएसआई का बयान आया सामने

जांच अधिकारी एएसआई राकेश का कहना है कि पुलिस को लहरवाडी गांव में झगड़ा होने की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस कहना है कि  लगभग चार दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Haryana Haryana News haryana crime news haryana crime Nuh News Nuh Nuh news in hindi
      
Advertisment