हरियाणा में नौ आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

प्रवक्ता ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा की महानिदेशक आईएएस अधिकारी रेणू एस फुलिया का स्थानांतरण महानिदेशक, शहरी संपदा के रूप में किया गया है.

प्रवक्ता ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा की महानिदेशक आईएएस अधिकारी रेणू एस फुलिया का स्थानांतरण महानिदेशक, शहरी संपदा के रूप में किया गया है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
हरियाणा में नौ आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

हरियाणा सरकार ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा की महानिदेशक आईएएस अधिकारी रेणू एस फुलिया का स्थानांतरण महानिदेशक, शहरी संपदा के रूप में किया गया है. उन्होंने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग और मिशन के निदेशक और विशेष सचिव बलकार सिंह को अब स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक, माध्यमिक शिक्षा और विशेष सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.

Advertisment

प्रवक्ता ने बताया कि कौशल विकास, औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार विभाग के निदेशक तथा विशेष सचिव रमेश चंद्र बिधान को हरियाणा बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हिसार के प्रशासक आईएएस अधिकारी अमरजीत सिंह मान को शहरी संपदा, हिसार, का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है.

इनके अलावा अशोक कुमार शर्मा, प्रभजोत सिंह, मुकुल कुमार, शक्ति सिंह और उत्तम सिंह के भी तबादले किये गये है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

9 IAS Officers Transferred Haryana IAS Officers
Advertisment