निकिता तोमर हत्याकांड: तौसीफ और रिहान को आजीवन कारावास

फरीदाबाद में दिनदहाड़े लव जेहाद के लिए की गई निकिता तोमर की हत्या में कोर्ट ने शुक्रवार को सजा का ऐलान कर दिया है. इस मामले में फरीदाबाद अदालत ने पहले ही तौसिफ और रेहान को दोषी माना था.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Nikita Tomar murder

निकिता तोमर हत्याकांड में तौसीफ और रिहान को आजीवन कारावास( Photo Credit : फाइल फोटो)

फरीदाबाद में दिनदहाड़े लव जेहाद के लिए की गई निकिता तोमर की हत्या में कोर्ट ने शुक्रवार को सजा का ऐलान कर दिया है. इस मामले में फरीदाबाद अदालत ने पहले ही तौसिफ और रेहान को दोषी माना था. निकिता तोमर हत्याकांड में अदालत ने दोषियों  तौसीफ और रिहान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों दोषियों पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. कोर्ट से फैसला आने के बाद निकिता की मां ने न्यूज नेशन से कहा कि दोषियों को फांसी होनी चाहिए थी.

Advertisment

आपको बता दें कि हरियाणा के फरीदाबाद के चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड केस में जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था उसमें से दो लोगों को कोर्ट ने दोषियों को सजा सुनाई है. हथियार मुहैया कराने के आरोपी अजहरुद्दीन को बरी कर दिया गया है. इश मामले में इस मामले में कुल 57 गवाहों की गवाही हुई थी. तौसीफ ने अपने दोस्‍त रेहान के साथ मिलकर निकिता की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी निकिता तोमर अग्रवाल कॉलेज में  बी. काम (B.Com) फाइनल इयर की छात्रा थी. 26 अक्टूबर 2020 की शाम करीब पौने 4 बजे जब वह परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली तो सोहना निवासी तौसीफ ने अपने दोस्त रेहान के साथ मिलकर कार में उसे अगवा करने की कोशिश की. इस दौरान निकिता की मौत हो गई. निकिता के घरवालों ने बताया था कि तौसीफ कुछ दिनों से लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था. उसने निकिता से जबरदस्ती दोस्ती भी करनी चाही. निकिता के जब इन्‍कार किया तो तौसीफ ने उसको गोली मार दी थी.

अस्पताल में इलाज के दौरान निकिता की मौत हो गई थी. दिनदहाड़े अंजाम दी गई यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान करके तौसीफ व रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी ने साल 2018 में भी निकिता का अपहरण कर निकिता पर शादी का दबाव बनाया था. निकिता के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी तौसीफ को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन उसके परिवारवाले हाथ-पैर जोड़ने लगे और निकिता के परिवार ने मामला वापस लेते हुए समझौता कर लिया. इसके बाद भी तौसीफ ने निकिता को परेशान करना नहीं छोड़ा.

Source : News Nation Bureau

rihan tausif Nikita Tomar Murder Case life prison
      
Advertisment