/newsnation/media/media_files/2024/10/16/WOuQzfJGHCWS2ryOJ3G3.jpg)
BJP MLA Meeting
हरियाणा में भाजपा का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस बात से पर्दा हट गया है. हरियाणा में भाजपा विधायक दल के नेताओं ने अपना नेता चुन लिया है. बुधवार को सुबह 10 बजे पंचकुला स्थिति भाजपा दफ्तर में शुरू हुई बैठक में नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया है. नायब सिंह सैनी को सर्वसम्मति से विधायकों ने मुख्यमंत्री चुन लिया है. अब हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा.
Nayab Singh Saini chosen as leader of Haryana BJP Legislature Party; to take oath as Haryana CM for the second time tomorrow, October 17 pic.twitter.com/t8lJRaUCi0
— ANI (@ANI) October 16, 2024
अमित शाह भी बैठक में रहे मौजूद
खास बात है कि बैठक की अध्यक्षता खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की. केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शाह और मोहन यादव बैठक में शामिल हुए थे. बैठक शुरू होने से पहले शाह ने सभी 48 विधायकों के साथ नाश्ता किया था. बैठक में उन्होंने एकजुटता का संदेश दिया.
अनिल विज ने बढ़ाया था सैनी का नाम
खास बात है कि हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज और कृष्णा बेदी ने ही अगले सीएम के रूप में नायब सिंह सैनी का नाम आगे बढ़ाया था. बता दें, विज कई बार मुख्यमंत्री बनने के लिए दावेदारी ठोक चुके हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने सैनी का नाम आगे बढ़ा दिया.
सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे नायब सिंह सैनी
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके साथ ही राज्यपाल को शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची सौंपी जाएगी. राज्यपाल इसके बाद विधायक दल के नेता और मंत्रियों को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित करेंगे. 17 अक्टूबर को पंचकुला के दशहरा ग्राउंड में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा.
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम समेत 37 विशेष अतिथि होंगे
इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 37 विशेष अतिथि शामिल होंगे. इनमें केंद्रीय मंत्री, एनडीए के सहयोगी दलों के शीर्ष नेता, विभिन्न भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री शामिल हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि सभी अतिथियों को आमंत्रित किया गया है और उनके संपर्क में हैं. कार्यक्रम 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा.