Haryana Crime News: बिजली चोरी पकड़ने पर मचा हंगामा, महिला पुलिस कर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश

Haryana Crime News: नारनौल से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम और महिला पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई.

Haryana Crime News: नारनौल से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम और महिला पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Narnaul attack on women Police personnel

Narnaul attack on women Police personnel Photograph: (social)

Haryana News: हरियाणा के नारनौल में शुक्रवार को महिला पुलिस कर्मचारियों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई.  बिजली चोरी पकड़ने गई टीम की शिकायत पर डायल 112 की टीम धूप कॉलोनी में पहुंची थी. यहां महिलाओं ने महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए उनके बाल पकड़कर खींच दिए और गली में घसीटा.

Advertisment

इस बीच एक युवक घर से पेट्रोल की बोतल लाया और महिला पुलिस कर्मचारियों पर छिड़क दिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने महिला पुलिस कर्मचारियों को बचाया. हमले करते हुए लोगों के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कुछ महिलाएं महिला पुलिस कर्मचारी को धक्का दे रही हैं और उसके बाल पकड़कर खींचती नजर आ रही हैं. बिजली निगम टीम की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है.

ये है पूरा मामला

दरअसल, बिजली निगम की टीम SDO मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में बिजली चोरी की जांच करने के लिए धूप कॉलोनी में पहुंची थी. यहां टीम कॉलोनी में रहने वाले रतन नामक व्यक्ति के घर पर पहुंची. यहां मौजूद महिलाओं ने टीम को जांच के लिए घर में नहीं जाने दिया. गेट पर महिलाएं खड़ी हो गईं और टीम का विरोध करना शुरू कर दिया. टीम ने डायल 112 को कॉल कर बुला लिया. ERV गाड़ी में महिला पुलिस से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) बिमला और कॉन्स्टेबल मीनाक्षी थीं.

महिलाओं ने शुरू कर दी मारपीट

मौके पर पहुंची पुलिस टीम को बिजली निगम की टीम ने बताया कि वे बिजली चोरी की शिकायत पर यहां पहुंचे हैं. मगर, गेट पर महिलाएं खड़ी हुई हैं, वे उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहीं. इस पर ASI बिमला ने वहां खड़ी महिलाओं से कहा कि उनको वे टीम को अंदर क्यों नहीं जाने दे रहीं? तब महिलाओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. वहां पर एक महिला ने महिला पुलिस कर्मचारी के बाल पकड़ लिए और खींच दिए.

पुलिस की गाड़ी पर छिड़का पेट्रोल

इस पर लोगों ने बीच बचाव किया, मगर महिलाओं को कई देर तक नहीं छुड़वा पाए. आरोप है कि हंगामे के बीच एक युवक घर से पेट्रोल की बोतल उठाकर ले आया. उसने पेट्रोल महिला पुलिस कर्मचारियों के ऊपर छिड़क दिया. इसके बाद पुलिस की गाड़ी पर भी पेट्रोल छिड़का. वहां लोगों ने बीच बचाव कर महिला पुलिस कर्मचारियों को छुड़ाया.

मामले पर ASI का आया बयान

ASI बिमला ने बताया कि महिलाएं हमें अंदर जाने को कह रहीं थी. हमने उनसे कहा कि बिजली टीम को चोरी की जांच करनी है, इसलिए उन्हें अंदर जाने दिया जाए. इस पर महिलाओं ने हमला कर दिया. हमारी टीम ने उन्हें गाड़ी में बिठाने की कोशिश की तो उन्होंने महिला पुलिस कर्मचारियों के बाल पकड़ कर खींच दिए. 

Haryana News haryana crime news Narnaul news narnaul police narnaul news today state news state News in Hindi
      
Advertisment