हरियाणा सरकार ने नहीं मानी मांगे तो नाराज 100 से ज्यादा दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म

हरियाणा के जींद में पिछले 113 दिनों से प्रदर्शन कर रहे 100 दलितों ने सरकार द्वारा मांगों को नहीं माने जाने पर बौद्ध धर्म अपना लिया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
हरियाणा सरकार ने नहीं मानी मांगे तो नाराज 100 से ज्यादा दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म

हरियाणा सरकार से नाराज 100 से ज्यादा दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म (फाइल फोट)

हरियाणा के जींद में पिछले 113 दिनों से प्रदर्शन कर रहे 100 दलितों ने सरकार द्वारा मांगों को नहीं माने जाने पर बौद्ध धर्म अपना लिया।

Advertisment

इन लोगों ने एससी/एसटी प्रोटेक्शन एक्ट में अध्यादेश लाने, झांसा गैंग रेप केस और अन्य मांगों को लेकर इतने दिन से प्रदर्शन कर रहे थे।

इन लोगों का कहना है कि राज्य सरकार ने वादे के अनुरूप उनकी मांगों को नहीं माना इसलिए वे बौद्ध धर्म अपना लिए।

जींद के ही एक दलित नेता दिनेश खापड़ ने कहा, 'हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 7 मार्च तक हमारी मांगों को पूरी करने का वादा किया था।'

खापड़ ने कहा, 'हमने 20 मई को सरकार को समयसीमा दी थी कि अगर एक सप्ताह के अंदर मांगे नहीं मानी गई तो हम धर्म परिवर्तन कर लेंगे। इसलिए हम सब 27 मई को दिल्ली रवाना हुए और लद्दाख भवन में 2 जून को बौद्ध धर्म अपना लिया।'

और पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था ऐसी कार, जिसके 3 टायर हैं पंक्चर:चिदंबरम

Source : News Nation Bureau

Haryana buddhism Manohar Lal Khattar Dalits Jind
      
Advertisment