फरीदाबाद में एसी फटने से बड़ा हादसा, पति-पत्नी समेत 3 की मौत

Faridabd AC Blast: फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड कॉलोनी में सोमवार तड़के एक भयावह हादसे में तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.  यह दर्दनाक घटना रात करीब 2:45 बजे की बताई जा रही है.

Faridabd AC Blast: फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड कॉलोनी में सोमवार तड़के एक भयावह हादसे में तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.  यह दर्दनाक घटना रात करीब 2:45 बजे की बताई जा रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Faridabad Ac Blast

Faridabd AC Blast: फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड कॉलोनी में सोमवार तड़के एक भयावह हादसे में तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.  यह दर्दनाक घटना रात करीब 2:45 बजे की बताई जा रही है.  जब एक घर के स्प्लिट एसी में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे मकान में धुआं भर गया और ऊपरी मंजिल पर सो रहे परिवार के तीन सदस्य फंसकर जान गंवा बैठे. 

हादसे का पूरा घटनाक्रम

Advertisment

मिली जानकारी के मुताबिक,  सचिन कपूर अपने परिवार के साथ ग्रीन फील्ड कॉलोनी की एक दो मंजिला इमारत में रहते थे. उनका परिवार – पत्नी रिंकू, बेटी सुजान और बेटा आर्यन – सभी दूसरी मंजिल पर रहते थे, जबकि पहली मंजिल पर राकेश मलिक अपने परिवार के साथ रहते थे.

रात के लगभग पौने तीन बजे राकेश मलिक के घर में लगे स्प्लिट एसी में अचानक आग लग गई. आग लगते ही मलिक परिवार ने समय रहते दरवाजा खोलकर खुद को बाहर निकाल लिया, जिससे उनकी जान बच गई.

दूसरी मंजिल पर नहीं पहुंची सूचना

दुर्भाग्यवश, आग की सूचना ऊपरी मंजिल पर सो रहे सचिन कपूर और उनके परिवार तक समय पर नहीं पहुंच सकी. जैसे-जैसे आग से उठता धुआं ऊपर की ओर गया, वह सचिन के कमरे में भर गया. कमरे में धुआं भरने के कारण सचिन, उनकी पत्नी और बेटी को दम घुटने की स्थिति का सामना करना पड़ा.

उन्होंने जान बचाने के लिए छत की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन सीढ़ियों का दरवाजा बंद था. इस कारण वे न तो छत तक पहुंच सके और न ही बाहर निकल पाए. दम घुटने के चलते तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. आर्यन, जो कि एक किशोर है, किसी तरह घायल अवस्था में बच निकला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दमकल और पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत कार्य शुरू किया. सभी को सेक्टर-21सी स्थित एशियन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सचिन, रिंकू और सुजान को मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ें - होशियारपुर: चिंतपूर्णी-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर हादसा, एम्बुलेंस खाई में गिरी, 3 की मौत, 2 घायल

Faridabad
Advertisment