मोबाइल देखते-देखते थम गई जिंदगी, कुर्सी पर बैठे-बैठे होटल मालिक की मौत; CCTV में कैद हुआ आखिरी पल

Haryana: हरियाणा के नारनौल में से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक होटल मालिक की अचानक कुर्सी पर बैठे-बैठे मौत हो जाती है. बताया जा रहा उनका मोबाइल देखते हुए कुर्सी से गिरने का CCTV फुटेज भी सामने आया है.

Haryana: हरियाणा के नारनौल में से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक होटल मालिक की अचानक कुर्सी पर बैठे-बैठे मौत हो जाती है. बताया जा रहा उनका मोबाइल देखते हुए कुर्सी से गिरने का CCTV फुटेज भी सामने आया है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
heart attack

heart attack

Haryana: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने और दुखद मामला सामने आया है. यहां 42 वर्षीय होटल मालिक की अपने ही होटल में कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक हार्ट फेल होने से मौत हो गई. पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका फुटेज अब सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि व्यक्ति मोबाइल फोन देखते हुए कुर्सी पर बैठा है और कुछ ही पलों में वह अचानक नीचे गिर जाता है.

Advertisment

ये है मृतक की पहचान

मृतक की पहचान गांव गाहड़ा निवासी सुनील शर्मा के रूप में हुई है. सुनील शर्मा पेशे से कारोबारी थे और उन्होंने कनीना क्षेत्र में अपना एक होटल किराये पर दे रखा था. होटल के अलावा उनका मुख्य व्यवसाय पशु आहार (कैटल फीड) निर्माण से जुड़ा था. इसके साथ ही राजस्थान में उनके कंस्ट्रक्शन से जुड़े ठेके भी चल रहे थे. सुनील को इलाके में एक मेहनती और सक्रिय व्यवसायी के रूप में जाना जाता था.

मोबाइल देखते-देखते थम गई जिंदगी

परिजनों के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे सुनील शर्मा अपने घर पर खाना खाने के बाद रोजाना की तरह टहलने के लिए निकले थे. टहलने के बाद वह कनीना स्थित अपने होटल पहुंचे. होटल के काउंटर पर रखी कुर्सी पर बैठकर वह अपना मोबाइल देखने लगे. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, करीब दो से तीन मिनट तक ऐसा लगा मानो उन्हें झपकी आ रही हो, लेकिन अचानक वह कुर्सी से नीचे गिर पड़े.

घटना के तुरंत बाद होटल में मौजूद किरायेदार और कर्मचारियों ने उन्हें संभालने की कोशिश की और बिना देर किए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट फेल होना बताया है.

अपने पीछे छोड़ गए भरा-पूरा परिवार

घटना की सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कनीना के अस्पताल भिजवाया, जहां आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. सुनील शर्मा अपने पीछे तीन बच्चों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके दो बेटे और एक बेटी है. बड़े बेटे की उम्र लगभग 15 वर्ष है, जबकि बेटी करीब 13 साल की है और एक बेटा उससे छोटा है. अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में शोक का माहौल है.

यह भी पढ़ें: प्रीडायबिटीज को ठीक करने से हार्ट अटैक के खतरे में 60 प्रतिशत की आ सकती है कमी : स्टडी

Haryana Heart attack Narnaul news
Advertisment