logo-image

Haryana: मनोहर खट्टर सरकार का बड़ा फैसला- गुरुग्राम समेत 7 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन

कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने 31 मार्च तक हरियाण के 7 जिलों में लॉकडाउन करने का ऐलान कर दिया है.

Updated on: 22 Mar 2020, 07:09 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने 31 मार्च तक हरियाण के 7 जिलों में लॉकडाउन करने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा के 7 जिलों में फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत और पंचकुला शामिल है. इससे पहले राजस्थान और पंजाब सरकार ने भी अपने राज्यों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है.

कोरोना वायरस के कारण देश के कई जिले पूरी तरह लॉकडाउन कर लिए गए हैं. इन शहरों में उत्तर प्रदेश के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी सहित सूरत, मुंबई, पुणे आदि शहर शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. जिन जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं उन्हें लॉकडाउन कर दिया गया है.

ये जिले रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश - लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, आगरा, नोएडा, सहारनपुर, मुरादाबाद, बाराबंकी, गोरखपुर, बरेली, गाजियाबाद, लखीमपुर, वाराणसी, आजमगढ़

आंध्रप्रदेश - प्राकसम, विजयवाड़ा, विजाग

चंडीगढ़- चंडीगढ़

छत्तीसगढ़- राजयपुर

दिल्ली- दिल्ली के सभी जिले

गुजरात- कच्छ, राजकोट, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद,

हरियाणा- फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत और पंचकुला

हिमाचल प्रदेश- कांगड़ा,

जम्मू कश्मीर - श्रीनगर, जम्मू,

कर्नाटक - बेंगलुरु, चिकाबल्लापुरा, मैसूर, कोडागू, कलबुर्गी,

केरल- अलापुझा, एर्नाकुलम, ईडुकी, कन्नूर, कोट्टायम, मलाप्पुरम, त्रिवेंद्रम, त्रिशूर, पथानमथीता

लद्धाख- कारगिल, लेह

मध्य प्रदेश - जबलपुर

महाराष्ट्र - अहमदनगर, औरंगाबाद, मुंबई, नागपुर, पुणे, रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, यवतमाल,

ओडिशा - खुर्दा

पुडुचेरी - माहे

पंजाब - होशियारपुर, एसएएस नगर, एसबीएस नगर

राजस्थान - भीलवाड़ा, झुंझनू, सीकर, जयपुर,

तमिलनाडु - चेन्नई, ईरोड, कांचीपुरम,

तेलंगाना - भदराद्री कोथागुदम, हैदराबाद, मेडचई, रंगारेड्डी, संगारेड्डी,

उत्तराखंड - देहरादून

पश्चिम बंगाल - कोलकाता, नॉर्थ 24 परगना

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 354 मामले सामने आ चुके हैं. रविवार को दो लोगों की मौत सहित अब तक देश में 6 मौत हो चुकी हैं. देशभर में कोरोना वायरस के लगातार सामने आ रहे को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. देशभर में 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया है. रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा. यात्री टिकट रद्द होने के बाद 21 जून तक रिफंड ले सकेंगे.