/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/23/86-liquor.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से पंचायत की मंजूरी के बिना राज्य के किसी भी गांव में शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं होगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो पंचायतें संबंधित क्षेत्र के अंतर्गत अपने गांवों में शराब की दुकानें नहीं चाहती हैं, उन्हें इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित करना होगा और अगले साल फरवरी के पहले सरकार को इसे सुपुर्द करना होगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से अगर पंचायतें शराब दुकानों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करती हैं तो ये दुकानें नहीं खोली जाएंगी. राज्य में भाजपा नीत सरकार में भागीदार जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता चौटाला ने कहा कि प्रस्ताव पर पंच और सरपंचों के हस्ताक्षर और मुहर होने चाहिए . उन्होंने कहा कि अगले साल से ऐसे गांवों में शराब दुकानें खोलने के लिए लाइसेंस नहीं दिए जाएंगे . भाषा आशीष उमा उमा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us