Lado Lakshmi Yojana : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 17 मार्च को राज्य का बजट पेश किया. इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने 2025-26 के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपए के राज्य बजट का प्रस्ताव रखा. यह बजट पिछले बजट (2024-25) के संशोधित अनुमान से 13.70 प्रतिशत ज्यादा है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया. इसके अलावा बजट में किसानों के लिए एक लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार हरियाणा में 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 13.7 प्रतिशत ज्यादा है.
लाडो लक्ष्मी योजना
दरअसल, हरियाणा सरकार जल्द ही लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं को आर्थिक मदद दिए जाने का प्रावधान किया गया है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक लाडो लक्ष्मी योजना का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. लेकिन यह तय है कि इस योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाएंगे. अगर आप भी योजना की यह राशि अपने खाते में लेना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेज तैयार रखने होंगे.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : किसानों को कब मिलेगा 20वीं किस्त का लाभ, क्या है नया अपडेट?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए आपको पहले से ही तैयारी करके रखनी होगी ताकि फॉर्म निकलते ही आप प्रोसेस शुरू कर सकें.
1- अंत्योदय सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन-
इसके लिए आप हरियाणा सरकार के अंत्योदय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लें. इसके लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा और न्यू यूजर पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपना नाम, ई-मेल, आईडी, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी डालकर नया पासवर्ड बनाना होगा.
2- बीपीएल कार्ड -
लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास बीपीएल कार्ड हो तो बेहतर है. अगर आप हरियाणा के मूल निवासी हैं और आपके परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 रुपए से कम है तो आपको बीपीएल यानी गरीबी रेखा से नीचे माना जाएगा. इसलिए आप समय रहते अपना बीपीएल कार्ड बनवा लें. इसके लिए आपको अंत्योदय सरल पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. यहां खुलने वाले फॉर्म पर आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट करने के बाद आपको डॉक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन होगा, जिसके बाद आपका बीपीएल कार्ड बन जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- IMD Report : पूर्वांचल में गर्मी का एहसास अभी से, मौसम वैज्ञानिकों ने कहा- इस बार होगी जबदस्त गर्मी
3- आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए खाता
लाडो लक्ष्मी योजना का लाभार्थी बनने के लिए आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक भी होना चाहिए. क्योंकि इस योजना के तहत पैसा डीबीटी के तहत पैसा सीधे खाते में ट्रांसफर होगा. ऐसे में पात्र महिला का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है.