हरियाणा में चुनाव के बाद कांग्रेस नेता के पिता पर फायरिंग, अनाजमंडी में दिनदहाड़े किया हमला

Kurukshetra Firing Case: सूचना पाकर थाना और सीआईए-एक की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इस वारदात के बाद से आढ़ती वर्ग में लोग डरे और सहमे हुए हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kurukshetra Firing

हरियाणा में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद दो दिन पहले ही नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है. इस बीच कांग्रेस नेता के पिता पर फायरिंग का मामला सामने आया है.

Advertisment

यहां कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद में अनाज मंडी में दिनदहाड़े बुलेट बाइक पर आए बदमाशों ने कार सवार आढ़ती एवं कांग्रेस नेता के पिता को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इस हमले में गर्दन और छाती में गोलियां लगने से आढ़ती बुरी से जख्मी हो गए. इसके बाद घायल हालत में आढ़ती को अस्पताल में भर्ती कराया. वारदात के बाद बदमाश अनाज मंडी से गांव चम्मू जाने वाले मार्ग से भाग खड़े हुए. 

सूचना पाकर थाना और सीआईए-एक की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इस वारदात के बाद से आढ़ती वर्ग में लोग डरे और सहमे हुए हैं. आढ़ती वर्ग ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें तुरंत मामले में कार्रवाई और सुरक्षा प्रदान की जाए.

क्या है पूरा मामला 

मिली जानकारी के अनुसार मामला शाम करीब साढ़े पांच बजे का है. जिला अंबाला के महलां गांव के रहने वाले आढ़ती हरविलास अपनी कार में सवार होकर निजी काम से जा रहे थे. जैसे ही वे अनाज मंडी में बीचोंबीच चौक पर पहुंचे कि बुलेट बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनकी कार के साइड में आकर दनादन गोलियां चलाना शुरू कर दिया. बदमाशों ने तीन फायर किए, जिसमें कार का शीशा तोड़ते हुए गोली उनकी गर्दन व छाती में जाकर लगी. वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले.

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आखों-देखी

उधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आढ़ती हरविलास खुद ही कार चला रहे थे. उसी वक्त दो बदमाश बुलेट पर सवार होकर आए और उनमें से एक बदमाश बुलेट मोड़कर उसे स्टार्ट करके खड़ा हो गया. दूसरे बदमाश ने कार का शीशा तोड़कर ताबड़तोड़ तीन फायर कर दिए. पहली गोली लगने के बाद आढ़ती कार से बाहर निकल गया और नीचे गिर गया. उसके बाद भी बदमाश नही रुका और फिर से उस पर गोली दाग दी.

 सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. सीआईए की टीम भी मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आसपास और अन्य जिले में सूचना देकर नाकाबंदी करा दी थी. आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

harayana crime news Haryana Election Haryana News kurukshetra
      
Advertisment