Advertisment

Video: टोल प्‍लाजा पर कार चालक ने महिला कर्मचारी को मारा थप्‍पड़

Video: टोल प्‍लाजा पर कार चालक ने महिला कर्मचारी को मारा थप्‍पड़

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Video: टोल प्‍लाजा पर कार चालक ने महिला कर्मचारी को मारा थप्‍पड़
Advertisment

खेड़कीदौला टोल प्लाजा कर्मचारी ने टोल शुल्क को लेकर बहस के बाद आज एक कार चालक ने महिला कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. न्‍यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि टोल प्‍लाजा पर एक कार आकर रुकती है. महिला कर्मचारी खिड़की से बाहर अपना गर्दन निकालती है. कुछ सेकेंड बहस होती इसके बाद उधर से कार चालक महिला को थप्‍पड़ मारता है. आगे क्‍या हुआ देखें वीडियो..

गुरुग्राम-टोल पर गुरुवार सुबह तकरीबन 11:50 पीकर लाइन नबर 11 में DL4cAA2619 नंबर की एक कार आकर रुकी.  कार सवार युवक ने टोल टैक्‍स 60 रुपये देने से मना कर दिया. इसपर तू-तू मै-मैं होने लगी.  टोल बूथ में बैठी युवती को गाड़ी सवार युवक ने कई थप्पड़ व घूंसे मारे. बताया जा रहा है कि कार सवार दिल्ली से मानेसर की तरफ जा रहे थे. मारपीट के बाद गाड़ी सवार युवक फरार हो गए. खेड़कीदौला थाने में शिकायत पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई है.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Hariyana News Toll Plaza
Advertisment
Advertisment
Advertisment