/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/08/63-JunaidKhanlynching.jpg)
जुनैद लींचिंग के बाद दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (फाइल फोटो)
हरियाणा में चलती ट्रेन में भीड़ द्वारा पीट-पीट कर मार दिए गए जुनैद के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
हरियाणा पुलिस ने जुनैद मामले के मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र के धुले से गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा सरकार ने मुख्य आरोपी पर 2 लाख रुपये का इनाम रखा था।
जुनैद मामले में पुलिस पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें एक दिल्ली पुलिस का कर्मचारी भी है।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुनैद और उसके भाइयों पर धारदार हथियार से हमला करने की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस ने हालांकि आरोपी का नाम उजागर करने से इनकार करते हुए बताया कि वह हरियाणा के पलवल जिले का रहने वाला है, जो पीड़ितों के गृह नगर बल्लभगढ़ से सटा हुआ है।
आरोपी को रविवार को धुले के दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया जा सकता है, जहां उसके ट्रांजिट रिमांड की मांग की जा सकती है और दिल्ली पुलिस को सौंपा जा सकता है।
Railway Police Haryana has arrested the main accused in #Ballabhgarh train lynching case from Maharastra's Dhule pic.twitter.com/PufA8BLblL
— ANI (@ANI_news) July 8, 2017
हरियाणा के बल्लभगढ़ में खांडवली गांव का रहने वाला जुनैद 22 जून को अपने चार दोस्तों के साथ दिल्ली से ईद की खरीदारी कर घर लौट रहा था, जब चलती रेलगाड़ी में लोगों के एक समूह ने उन्हें 'गो-मांस खाने वाले' और 'देशद्रोही' कहते हुए उन पर हमला कर दिया था, जिसमें जुनैद की मौत हो गई।
फरीदाबाद जीआरपी पुलिस ने हत्या और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हरियाणा सरकार ने पीड़ितों के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
और पढ़ें: अकबरूद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, कहा- 'नरेंद्र मोदी सुन ले ये मुल्क तेरे बाप का नहीं'
HIGHLIGHTS
- जुनैद हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र के धुले से किया गिरफ्तार
- मुख्य आरोपी पर था 2 लाख रुपये का इनाम, पांच आरोपी को पुलिस पहले की कर चुकी है गिरफ्तार
- जुनैद की बल्लभगढ़ में ट्रेन में भीड़ ने बीफ खाने और देशद्रोही होने का आरोप लगाते हुए हत्या कर दी थी
Source : News Nation Bureau