/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/11/jogendra-murder-case-46.jpg)
शख्स को गोलियों से भूना( Photo Credit : News Nation)
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में दिल को दहला देने वाली वारदात हुई है. तीन नकाबपोश बदमाशों ने गुरुवार सुबह एक शख्स को गोलियों से भून डाला. मृतक की पहचान जोगेंद्र के रूप में हुई है. उसकी उम्र 50 साल बताई गई. वह शामड़ी गांव का रहना वाला था. अब इस घटना का एक भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन नकाबपोश बदमाश जोगेंद्र को घेर कर गोलियां मारते हुए दिखते हैं. इस वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.
वीडियो में दिखता है कि जोगेंद्र सड़क किनारे गिरा हुआ है. तीन नकाबपोश उसे घेरकर खड़े हुए हैं. उनके हाथ में हथियार हैं, जिन्हें वे जोगेंद्र के ऊपर ताने हुए दिखते हैं. इस बीच बदमाश जोगेद्र पर गोलियां बरसा देते हैं. इस दौरान सड़क पर लोगों की आवाजाही दिखती है. मगर किसी ने भी बदमाशों के बीच हस्तपेक्ष करने की कोशिश नहीं की. महज 16 सेकेंड के इस वीडियो में जोगेंद्र हत्याकांड का पूरा नजारा कैद है. सड़क पर मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो अब सामने आया है.
यहां देखें- वीडियो
सोनीपत के गोहाना में जोगेंद्र हत्याकांड का वीडियो pic.twitter.com/FQSUgwyVVs
— Ajay bhartia (@BhartiaAjay) July 11, 2024
मतृक जोगेंद्र दूध बेचने का काम करता था. बदमाशों से बचने की उसने काफी कोशिश की थी, लेकिन वो खुद बचा नहीं पाया और बदमाशों ने उसे घेरकर गोलियां से भून डाला. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों की पहचान लोकेश, कुलबीर और आर्यन के रूप में सामने आई है. पुलिस ने उनके कब्जे से देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. वारदात के पीछे आपसी रंजनीश बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने जोगेंद्र पर उस वक्त हमला किया जब वो बाइक पर दूध देने जा रहा था. बदमाश जोगेंद्र के गांव से ही उसके पीछे लगे गए थे. इस बीच बदमाशों ने मौका पर पाकर जोगेंद्र पर हमला किया. इसी दौरान जोगेंद्र बचकर भागता है, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने उसे दबोच लिया और फिर जोगेंद्र और उनके बीच कहासुनी हुई. इसके बाद बदमाशों ने जोगेंद्र पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जोगेंद्र ने गोलियों से बचने के लिए भागने का प्रयास किया, लेकिन भाग नहीं सका. गोलियां लगने से वह रोड किनारे गिर गया. फिर बदमाशों ने उसे पास जाकर गोली मारी और फिर बाइक पर फरार हो गए.
Source : News Nation Bureau