Haryana Elections: हरियाणा में बना नया गठबंधन, JJP और आजाद समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगी चुनाव

Haryana Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी कमर कस चुके हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. यहां जेजेपी और आजाद समाज पार्टी ने गठबंधन कर लिया है.

Haryana Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी कमर कस चुके हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. यहां जेजेपी और आजाद समाज पार्टी ने गठबंधन कर लिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
JJP and Azad samaj party

हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी कमर कस चुके हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. यहां जेजेपी और  आजाद समाज पार्टी ने गठबंधन कर लिया है. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है.

Advertisment

राज्य की 90 सीटों में से जेजेपी 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस महत्वपूर्ण गठबंधन की घोषणा आज मंगलवार को दिल्ली में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई. गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली एसपी और दुष्यंत चौटाला की जेजेपी क्रमश: दलित और जाट वोटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी है.

 

 

दलित-जाट वोटर हैं लक्ष्य

यह गठबंधन बहुत मायने रखता है, क्योंकि इसके जरिए हरियाणा के राजनीतिक परिदृश्य में दलित-जाट वोटरों को साधने में आसानी होगी.  हरियाणा में दलित और जाट समुदाय के वोट अनिवार्य रूप से अहम हैं और इसी वजह से विभिन्न पार्टियां इन समुदायों के वोट बैंक को लेकर बहुत सतर्क हैं.

बता दें कि 1 अक्टूबर से हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. यहां कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों में से 17 रिजर्व एरिया हैं. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में चुनावी प्रचार के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए 40 लाख रुपये तक का खर्चा तय किया है. इसके लिए सभी कैंडिडेट को अपने बैंक डिटेल भी देने होंगे.

12 सितंबर को नामांकन की अंतिम तारीख

प्रदेश में 1 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं, 4 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि जो आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन 12 सितंबर तक भर सकते हैं. 12 सितंबर नामांकन पर्चा भरने की आखिरी तारीख तय की गई है. उसके बाद 13 सितंबर को चुनाव आयोग नामांकन की जांच करेगी. बता दें कि कैंडिडेट 16 सितंबर तक चुनाव से अपना नाम वापस ले सकते हैं. 
 

 

Haryana Elections haryana assembly election 2024
      
Advertisment