हरियाणा में आरक्षण की मांग कर रहे जाट आंदोलनकारी मनाएंगे 'काला दिवस', पुलिस ने मजबूत की सुरक्षा व्यवस्था

आरक्षण के लिए बीते 28 दिनों से आंदोलन कर रहे जाट समुदाय ने 26 फरवरी (रविवार) को 'काला दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है।

आरक्षण के लिए बीते 28 दिनों से आंदोलन कर रहे जाट समुदाय ने 26 फरवरी (रविवार) को 'काला दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
हरियाणा में आरक्षण की मांग कर रहे जाट आंदोलनकारी मनाएंगे 'काला दिवस', पुलिस ने मजबूत की सुरक्षा व्यवस्था

आरक्षण के लिए बीते 28 दिनों से आंदोलन कर रहे जाट समुदाय ने 26 फरवरी (रविवार) को 'काला दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति (एआईजेएएसएस) के तत्वावधान में जाट समुदाय के नेताओं ने उनकी मांगों को हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा पूरा न करने के विरोध में 'काला दिवस' मनाने का फैसला किया है।

Advertisment

हरियाणा में अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि जारी जाट आंदोलन के कारण पैदा हुए किसी भी प्रकार के हालात से निपटने के लिए वह तैयार हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राम निवास ने कहा,'हमने जिले के अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है। उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि जनजीवन प्रभावित न हो तथा सड़कों व राजमार्गो पर यातायात में बाधा न आए।'

इसे भी पढ़ें: 2 मार्च को संसद का घेराव करेंगे जाट आंदोलनकारी, फिर गरमा सकता है प्रर्दशन

उन्होंने कहा, 'पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है।' उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो कुछ जगहों पर यातायात मार्गो में परिवर्तन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जाट नेताओं से उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बातचीत की जा रही है और सरकार इसपर विचार कर रही है।'

राज्य सरकार तथा जाट नेताओं के बीच बातचीत में मंगलवार को उस वक्त गतिरोध पैदा हो गया, जब हरियाणा सरकार ने यह स्पष्ट किया कि पिछले साल आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को लेकर जाट नेताओं के खिलाफ जिन मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है, उसे वापस लेना उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।

हरियाणा में बीते 29 जनवरी से आंदोलन कर रहे जाट नेताओं की आठ मांगों में एक मांग जाट नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की भी है। उनके खिलाफ देशद्रोह सहित कई धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए थे।

जाट नेताओं ने दूसरे दौर की वार्ता सोमवार को पानीपत में हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस.धेसी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति के साथ की। पिछले साल हुए जाट आंदोलन के दौरान घायल लोगों का मुआवजा बढ़ाने के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा जाट नेताओं की कुछ मांगों से सहमति जताने के बाद भी बातचीत अधूरी रही। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा सरकार जाट आंदोलन पीड़ितों को मुआवज़ा देने के लिए तैयार, फरवरी 2016 में हुई थी हिंसा

हरियाणा के महाधिवक्ता ने जाट नेताओं से कहा कि जिन मामलों की जांच सीबीआई कर रही है, उसे राज्य सरकार वापस नहीं ले सकती। अपनी मांगों के समर्थन में जाट समुदाय पूरे हरियाणा में प्रदर्शन कर रहा है।

उनकी मांगों में जाटों को आरक्षण, पिछले साल जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन को नौकरी, घायल लोगों को मुआवजा, आंदोलनकर्मियों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेना और जाटों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई शामिल है। 

पिछले साल जाट आंदोलन के दौरान हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए थे।पिछले साल फरवरी में हुई हिंसा के दौरान सैकड़ों करोड़ की सरकारी व निजी संपत्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

HIGHLIGHTS

  • आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे जाट समुदाय आज मनायेंगे काला दिवस 
  • पुलिस ने मजबूत की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात आदि प्रभावित नहीं 
  • पिछले साल आंदोलन के दौरान हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई थी

Source : News Nation Bureau

Jat stir
      
Advertisment