हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल जी 15 साल का हिसाब अमेठी मांगेगी और जब केरला जाओगे जिस सीट से चुनाव लड़ोगे वो भी पूछेंगे. अमेठी में क्या करके आए हो. अमेठी के लिए कुछ किया होगा तो वायनाड वाले भी जीताएंगे. वरना वो भी घक्का मार के कह देंगे, जाओ उसी अमेठी जहां से आए हो. मनोहर लाल ये हमला करनाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कर रहे थे.
उनका हमला यही नहीं रुका उन्होंने लोगों से पूछा कि अगर हमारे घर में या हमारे पड़ोस में एक बालक का जन्म होगा तो उसका नाम क्या रखोगे. आप ही बताइए राहुल गांधी रखेंगे या नरेंद्र मोदी रखेंगे. क्या रखोगे? नरेंद्र मोदी. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जोरदार चुनावी प्रचार चल रहा है. सभी राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. अपने को सही और सामने वालों को गलत साबित करने में लगे हैं.