मनोहर लाल खट्टर ने पूछा-घर में बच्‍चे का जन्म होगा तो नाम नरेंद्र मोदी रखोगे या राहुल गांधी

बोले मनोहर लाल खट्टर, राहुल पहले 15 साल का हिसाब अमेठी की जनता को दें, नहीं तो वायनाड की जनता धक्का मार के भगाएगी

बोले मनोहर लाल खट्टर, राहुल पहले 15 साल का हिसाब अमेठी की जनता को दें, नहीं तो वायनाड की जनता धक्का मार के भगाएगी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मनोहर लाल खट्टर ने पूछा-घर में बच्‍चे का जन्म होगा तो नाम नरेंद्र मोदी रखोगे या राहुल गांधी

हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल जी 15 साल का हिसाब अमेठी मांगेगी और जब केरला जाओगे जिस सीट से चुनाव लड़ोगे वो भी पूछेंगे. अमेठी में क्या करके आए हो. अमेठी के लिए कुछ किया होगा तो वायनाड वाले भी जीताएंगे. वरना वो भी घक्का मार के कह देंगे, जाओ उसी अमेठी जहां से आए हो. मनोहर लाल ये हमला करनाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कर रहे थे.

Advertisment

उनका हमला यही नहीं रुका उन्होंने लोगों से पूछा कि अगर हमारे घर में या हमारे पड़ोस में एक बालक का जन्म होगा तो उसका नाम क्या रखोगे. आप ही बताइए राहुल गांधी रखेंगे या नरेंद्र मोदी रखेंगे. क्या रखोगे? नरेंद्र मोदी. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जोरदार चुनावी प्रचार चल रहा है. सभी राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. अपने को सही और सामने वालों को गलत साबित करने में लगे हैं.

PM modi rahul gandhi Amethi lok sabha election 2019 Wayanad Manohar Lal Khattar Kerla
      
Advertisment